December 23, 2024

चांपा शहर के रेल्वे स्टेशन का स्थान बना यातायात अवरूद्ध की बड़ी जगह

जांजगीर-चांपा – चांपा रेल्वे स्टेशन यातायात अव्यवस्था के चलते आज कल रोजाना जाम होता है दरअसल यहां पर लोग अपनी गाड़ी कही भी खड़ी कर देते जिसकी खामियाजा आम आदमी के आवागमन में प्रभावित होता है दुसरी वजह यह माना जा सकता है कि यातायात पुलिस विभाग की ओर से वहां कोई कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाती सिर्फ चालानी कार्रवाई ही की जाती है जबकि चांपा शहरी क्षेत्र है और यहां सबसे ज्यादा रेल्वे स्टेशन में ही ज्यादा ट्राफिक जाम होती है जिसको लेकर हर एक नागरिक चाहे वो स्थानीय हो या फिर दुर दराज से आने जाने वाले लोग सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है आम इंसान के लिए गाड़ी पार्किंग मुफ्त में व्यवस्था नहीं होने के चलते , तथा रेल्वे द्वारा बनाई गई स्टेंड में हर मिनट,हर घंटे का चार्ज देना होता है जो एक आम इंसान के लिए तकलीफ की बात है दरअसल चांपा रेल्वे स्टेशन जंक्शन है जहां 24 घंटे यात्रियों का आना जाना लगा रहता है एवं आंटो चालक,फल बेचने वाले अपने ग्राहकों की तलाश में रहते हैं ऊपर से यात्रियों की आवाजाही जिसकी वजह से वहां जाम ज्यादा होता है साथ ही चांपा शहर के मुख्य सड़क मार्ग के कारण गाड़ियों का भी उसी रोड से आना जाना होता है जिस पर संतुलित यातायात व्यवस्था होनी चाहिए जो प्रशासन द्वारा इस पर कुछ दिनों के लिए कार्रवाई की जाती है मगर उसके बाद फिर वही स्थिति परिस्थिति हो जाती है फलस्वरूप जिला यातायात पुलिस विभाग की ओर से 24 घंटे यातायात पुलिस की ड्यूटी होना अति आवश्यक है एवं अपराध जैसे विभिन्न घटनाओं पर भी लगाम लग सकती है साथ ही असामाजिक तत्व के लोग भी उस जगह पर अक्सर देखने को मिलते हैं हालांकि चांपा पुलिस विभाग का समय-समय पर गश्त होता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा रेल्वे स्टेशन पर पुलिस विभाग की ओर से कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए आम नागरिक की सुरक्षा दृष्टि कोण से।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *