प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्राम केवड़ा आवासीय परिसर के मंदिर में किया गया मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्राम केवड़ा आवासीय परिसर के मंदिर में किया गया मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान
सूरजपुर : – भैयाथान विकासखंड अंतगत ग्राम केवरा मे प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा निर्मित राम मंदिर मे तीन दिवसीय भगवान की प्राणप्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुई ।
प्राणप्रतिष्ठा के पहले दिवस को अन्य प्रांतों से अनुष्ठान करवाने पहुंचे पुरोहितो द्वारा भगवान राम , माता सीता , भैया लक्ष्मण , हनुमान भगवान शिव नंदी जी को जल से नहलाया गया। निर्धारित समय अवधि मे अन्न तथा तीसरे दिन निद्रा से जगाकर पुरे विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की प्राणप्रतिष्ठा कर उन्हें स्थापित किया गया ।
इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान कंपनी के प्राधिकृत अधिकारी महेंद्र पाण्डेय रहें ।
इस संबंध में कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक डी. पात्रा ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम केवरा आवासीय परिसर क्षेत्र मे स्थित नवनिर्मित राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के इस धार्मिक अनुष्ठान मे भैयाथान , बड़सरा , बसकर , खाड़ापारा , दनौली , केवरा , कुसमुसी , कुर्रीडीह सहित आसपास के सभी जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था जिसमे अधिकांश क्षेत्र के ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुचें थे ।
इस धार्मिक आयोजन मे भोग – प्रसाद की भी व्यवस्था कंपनी द्वारा की गई थी। वही सभी अतिथियों ने महा प्रसाद के साथ साथ भोग – प्रसाद भी ग्रहण किया ।
इस दौरान कंपनी के निर्देशक ए.के चतुर्वेदी उपाध्यक्ष ए.के सिंह वरिष्ठ महाप्रबंधक डी.पात्रा , राम जयपाल सिंह , विजय यादव सहित कंपनी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे