December 23, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में, एडमिशन संबंधित अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का हुआ खुलासा

जांजगीर-चांपा – उपरोक्त विषय में ज्ञात हो कि बीते दिनों बम्हनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है जहां छात्र छात्राओं के एडमिशन में छात्र छात्राओं से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की शिकायत जनपद सी ई ओ बम्हनीडीह एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी के नाम लिखित शिकायत की गई थी संबंधित अधिकारियों द्वारा इस विषय पर तत्परता दिखाते हुए गंभीरता पूर्वक जांच की गई तथा जांच उपरांत शिकायत सही पाई गई मिली जानकारी अनुसार जांच के बाद स्कूल शाला समिति प्रबंधन की बैठक हुई चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि पुर्व से छात्र छात्राओं से लिए गए अतिरिक्त शुल्क को छात्र छात्राओं को वापस किया जाएगा एवं स्कूल के प्राचार्य ने अतिरिक्त शुल्क लिए गए रूपए को वापस करने की बात बैठक में कही है।

,,वर्जन,,

स्कूल शाला समिति प्रबंधन द्वारा पुर्व से अतिरिक्त शुल्क छात्र छात्राओं से लिया जा रहा था जो कि गलत है बैठक में छात्र छात्राओं से लिए गए अतिरिक्त शुल्क वापस किए जाएंगे एवं इसकी जल्द ही रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी।

,,ब्लाक शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान,,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *