बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम एक्सचेंज गिरोह के 02 आरोपी को किया गिरफ्तार
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की स्विफ्ट कार, 03 नग मोबाइल,25 नग एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक,चेकबुक, ठगी की नगदी रकम 18000 रुपए , 02 नग सोने का चैन , 03 नग सोने का अंगूठी कुल कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए किया गया जप्त
*एटीएम मशीन से पैसा निकालने में मदद के नाम पर करते है ठगी पूर्व में दुर्ग जिला के खुर्सीपार थाना और थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ यूपी में दर्ज है आरोपी के नाम से धोखाधड़ी का केस एवम दूसरे आरोपी के नाम से है दुर्ग जिला में लूट का केस दर्ज दोनो काट चुके है जेल
दोनो आरोपी मूलत: उत्तरप्रदेश के है निवासी भिलाई के मकान में रहते थे किराए लेकर
*इंडिया एटीएम मशीन लोहारा एवम देवरी एसबीआई एटीएम से मिला आरोपियों का मिला सीसीटीवी फुटेज
त्रिनयन एप की मदद से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिला आरोपियों का सुराग, साइबर सेल बालोद और थाना डोंडी लोहारा की सयुक्त कार्यवाही
बालोद पुलिस को एटीएम एक्सचेज कर लूट करने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि
थाना डौण्डीलोहारा के अपराध क्र0 113/2024 धारा 318(4) भा.न्या.सं. के प्रकरण के प्रार्थी नेमीचंद साहू पिता दानी लाल साहू उम्र 21 साल साकिन धनगांव थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के द्वारा 08 जुलाई.2024 को थाना आकर एक लिखित शिकायत आवेदन पेश कि 6 जुलाई 2024को अपने माता चित्ररेखा बाई के एसबीआई बैंक शाखा डौण्डीलोहारा के खाता क्रमांक XXXXXXXXX के जारी किए एटीएम कार्ड से बैलेस चेक करने डौण्डीलोहारा आया था। इंडिया वन एटीएम के कमरा के अंदर प्रार्थी अपने एटीएम से पैसा चेक रहा था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके साइड में खड़ा था जो ऐसा रकम नहीं निकालते है नही ंतो तुम्हारा पूरा रकम निकल जाएगा कहकर बोलने के बाद उसके एटीएम कार्ड को मांग लिया और उसके एटीएम कार्ड को बदली कर अपने पास रखे एटीएम को उसे देकर वह अपने चार पहिया वाहन से चला गया। एटीएम को कब बदली किया उसे पता नहीं चला बाद में उसे उसके मोबाईल नंबर में पैसा दुसरे व्यक्ति के द्वारा निकालने का मैसेज आने पर मुझे पता चला जो उसके मां का खाता क्रमांक XXXXXXXXX से अलग-अलग 6 बार रकम निकाला गया है कुल जुमला रकम 75009 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर रकम निकाल लिया है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी एवम उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नवनीत कौर के प्रवेक्षण में थाना डोंडीलोहारा एवम साइबर सेल बालोद से टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया था ।टीम द्वारा घटना स्थल जाकर वहा आसपास दुकान दारों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा ब्लैक कलर के टी शर्ट में इंडिया एटीएम मशीन डोंडिलोहारा में प्रार्थी के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था जिसे प्राप्त कर लोहारा रोड पर लगे सीसीटीवी को त्रिनयन एप के मदद से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को देख उसका बारीकी से एनालिसिस कर संदिग्ध कार को चिन्हांकित कर प्रार्थी के बैंक डिटेल जिसमे रकम किन किन एटीएम से निकाला गया है की जानकारी तत्काल बैंक से प्राप्त कर देवरी के एसबीआई एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदिग्ध कार का जहा जहां से गया है उसका सीसीटीवी फुटेज को देखने पर राजनांदगांव तरफ जाना और बैंक डिटेल से बम्लेश्वरी पेट्रोल पंप से एटीएम स्वाइप कर रकम निकालने की जानकारी होने से संदिग्ध कार को फॉलो किया गया । कल रात्रि मुखबिर से सूचना मिला की एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार बालोद से लोहारा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी जिसे थाना प्रभारी डोंडी लोहारा स्टाफ और साइबर सेल टीम बालोद द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर रोका गया जिसे पूछने पर दुर्ग से आना और राजनांदगांव जाना बताया संदिग्ध लगने से जिसकी कार को चेक करने पर बहुत सारे अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड मिला जिसे मौके पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना मूल निवास यूपी का होना बताया और एटीएम एक्सचेंज करके फ्रॉड करना और दिनांक 06 जुलाई 2024 को बालोद से डोंडी लोहारा आना और एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम से 75000 रूपए निकालना बताया और कुछ दोनो से राजनादगांव, धमतरी,तिल्दा,महासमुंद बालोद के जिले में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी किया गया है थाना डोंडिलोहारा के अपराध में दोनो आरोपी सुरेश कुमार वर्मा और राम अवतार राजभर को पकड़कर उनके कब्जे से 23 नग एटीएम कार्ड, 03 नग मोबाइल ,नगदी रकम 18000 रुपए, सोने का 02 नग चैन, 03 नग अंगूठी टोटल जुमला कीमती लगभग 350000 रुपए घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त कर न्यायिक रिमांड में भेज गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि सुरेश कुमार वर्मा मूलत: यूपी का रहने वाला है और वर्तमान में कोहका भिलाई जिला दुर्ग में किराए के मकान में रहता है और पूर्व में लूट के आरोप में जेल जा चुका है ओ अपने साथी राम अवतार राजभर को कुछ दिन पहले ही यूपी से भिलाई आया है उसके साथ अपने सफेद कलर के कार से दुर्ग जिला से अन्य जिले जाकर एटीएम मशीन के पास लोगो को जो एटीएम से पैसा निकलते है उसे अपने बातो में फसा कर उसका एटीएम पासवर्ड देख कर सेम बैंक का एटीएम को बदल देता था और वहां से जाकर अन्य एटीएम मशीन से पैसा आहरण कर धोखा धडी करते है। कई जिलों के लोगो को अपना शिकार बनाया है।
आरोपियों के नाम पता _
(01) सुरेश कुमार वर्मा पिता राम लोचन वर्मा उम्र 31 वर्ष पता ग्राम फिरोजपुर पो. अंधियारी थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तरप्रेदश पिन कोड 271302 हाल अवंती बाई चौक कोहका भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
पूर्व अपराधिक रिकार्डः- थाना खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) लूट के प्रकरण में दुर्ग जेल में
(02) राम अवतार पिता रमेश राजभर उम्र 28 वर्ष पता ग्राम चितारा महमुदपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश पिन कोड 223224
अपराधिक रिकार्ड-अपराध क्रमांक -323/2019 धारा -420 भादवि (07 माह दुर्ग जेल में और थाना दिदारगंज के आपराधिक प्रकरण जिला आजमगढ़(उ0प्र0 ) के जेल निरूद्ध था।)
जप्त मशरूका-23 नग एटीएम कार्ड, 03 नग मोबाइल ,नगदी रकम 18000 रुपए, सोने का 02 नग चैन, 03 नग अंगूठी टोटल जुमला कीमती लगभग 350000 रुपए
उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता साजी में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा लक्ष्मीप्रसाद जयसवाल ए एस आई आत्माराम धनेलिया,आरक्षक त्रवेश सिन्हा,साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, विवेक शाही,रूमलाल चुरेंद्र, आरक्षक राहुल मनहरे,आकाश सोनी, आकाश दुबे ,विपिन गुप्ता, पूरन प्रसाद देवांगन,मिथलेश यादव, योगेश पटेल, गुलजरी साहू, योगेश गेडाम की रही विशेष भूमिका।