December 23, 2024

नवीन कानूनों के संबंध में बालोद पुलिस द्वारा पत्रकारों के लिए आयोजन किया गया एक दिवसीय कार्यशाला

पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नए कानून के बारीकियों को पत्रकारों से की गई साझा

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि
बालोद 11 जुलाई 2024
पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को साइबर सेल बालोद में पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के उपस्थिति में नवीन कानूनों के संबंध में पत्रकारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील हुए नवीन अपराधिक कानूनों जिसमे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम को पत्रकारों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराना था, ताकि वे समाज को सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान कर सकें।कार्यशाला में (E-FIR) इलेक्ट्रॉनिक प्रथम सूचना रिपोर्ट की जानकारी, सर्च एंड सीजर (Search and Seizure) सीजर की नई प्रक्रियाओं , समयबद्ध प्रक्रिया, मॉब लिंचिंग, संगठित अपराध, झपटमारी, सामुदायिक सेवा व पेपरलेस प्रोसीजर समेत नए कानून के अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई।

उपरोक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, डीएसपी नवनीत कौर, एसडीओपी देवांश राठौर एवं पत्रकारगण शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *