December 23, 2024

संकुल केंद्र केतका अंतर्गत शाला स्तरीय प्रवेश उत्सव संपन्न

संकुल केंद्र केतका अंतर्गत शाला स्तरीय प्रवेश उत्सव संपन्न

सूरजपुर – संकुल केंद्र केतका अंतर्गत शासकीय प्रा0 शा़0 /मा 0शा0 बालक आश्रम केतका में विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन फूलचंदसिंह अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के मुख्य आतिथ्य में तथा अकल धारी सिंह उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षता एवं जुगुल राम पंच ग्राम पंचायत केतका,बीआरसीसी मनोज कुमार मंडल, प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल केतका जे0आर0 शांडिल्य बीपीओ जयराम प्रसाद,बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े,प्रधानपाठक मा0 शा0 केतका मनमोहन सिंह ,प्रधानपाठक प्रा 0शा0 पण्डोपारा राहुल ठाकुर के विशिष्ठ आतिथ्य की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत साथ ही छात्राओं ने स्वागत गायन की प्रस्तुति दी,तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्र – छात्रओं को माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कराते हुए प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही इस वर्ष प्रा0 शा0 बालक आश्रम केतका से 2 छात्राओं ने विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करते हुए कक्षा 5 वी में अध्ययन छात्रा कु0 आयुषी सिंह का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ,वहीं दूसरी ओर आकांक्षा सिंह का चयन आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए हुआ,इन दोनो छात्राओं में स्मृति चिन्ह भेट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।अवसर पर बीपीओ जयराम प्रसाद ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित अभिभावकों अशाक्षर लोगों के लिए चलाई जा रही शासकीय योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सुदर्शन राजवाड़े ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते इसलिए आप सभी मन लगाकर अध्यापन कार्य करें।प्राचार्य शांडिल्य ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की नैतिक शिक्षा आज की जरूरत है जिसका भंडार हमारे पास विरासत में मिले महापुरुषों द्वारा लिखी गई ग्रंथो,एवं पुस्तको में मिलती है। मनोज मंडल ने अपने संबोधन में कहा की सरकार के मंशानुसार छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी प्रदान करें जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो। SMC अध्यक्ष फूलचंद सिंह ने छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय जाने एवं गृहकार्य समय पर पूर्ण करने पर जोर देते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।संस्था के प्रधानपाठक शिवमंगल सिंह ने स्वागत उद्धबोधन दिया तथा प्रधान पाठक राकेश शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर आश्रम अधीक्षक गिरवर यादव सहित संस्था से श्रीमती पार्वती सिंह,श्रीमती अनामिका एक्का,श्रीमती सबीना मिंज,रविंद्र सिंह,कामेश्वर सिंह ,मुकेश साहू,तथा बड़ी संख्या में छात्रों के पालक माताएं उपस्थित थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *