भवंरखोह में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक देकर किया स्वागत
भवंरखोह में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन
नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक देकर किया स्वागत
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ओड़गी-विद्यालयों के नव प्रवेशी बच्चों को शत प्रतिशत दाखिला व भय मुक्त वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी के कड़ी में 10 जुलाई 2024 को सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत संकुल केंद्र भवंरखोह व विभिन्न शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम रखा गया. जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नमस्ते सिंह, भाजयुमो मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव, भवंरखोह सरपंच पति शुकुल सिंह, आनंदपुर सरपंच दिलीप पंडो, समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.सर्व प्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र में अगरबत्ती व दीप प्रज्वलित कर व अतिथियों का स्वागत किया गया. स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया. नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर प्रतीकात्मक प्रवेश दिया गया.साथ ही सभी ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया. आयोजन में मुख्य रूप से जिला नोडल अधिकारी एमएस सोनवानी, संकुल प्राचार्य भवंरखोह जवाहरलाल सिंह, जनशिक्षक शिवरतन सोनपाकर, माध्यमिक शाला प्रधानपाठक रामदेव राम पैकरा, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पुष्पचंद दुबे, शिक्षक असली सिदार, गोपाल पाठक, दीपक कुमार, अनुकम्पा केरकेट्टा, आशा मिंज, कविता, सुरेन्द्र लकड़ा, गणेश, नरेन्द्र,एवं संकुल के सभी शिक्षक , ग्रामीण व स्कूली बच्चे काफी संख्या में उपस्थित रहें.