सोनगरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्यतिथि में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हायर सेकंडरी स्कूल व सोनगरा और शंकरपुर संकुल के छात्रों का संयुक्त रूप से कक्षा पहली, छठवीं व नवमी कक्षा में नवप्रवेशी छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर प्रतापपुर विधानसभा की क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया.
प्रचार्य परमेश्वर पैंकरा द्वारा विद्यालय के अध्यापन व परीक्षा परिणाम के बारे में बताया गया.साथ ही विद्यालय में शौचालय का मांग किया गया.इस बीच प्राथमिक, मिडिल व हायर सेकंडरी स्कूल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.कायक्रम में प्राथमिक शाला कंवरपारा , प्राथमिक शाला नवापारा, प्राथमिक शाला सारसताल, प्राथमिक शाला पिपरपारा , माध्यमिक शाला सारसताल व माध्यमिक शाला पिपरपारा के नवप्रवेशी छात्र -छात्राए सम्मिलित रहे.इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के बच्चे सब हमारे है व मै आपको एक मां के रूप में देखती हूं . आपको कोई भी तकलीफ़ होगा तो मुझे कष्ट होगा व बच्चों को कहा कि यदि आप लोगो को ठीक से मध्यान्ह भोजन ठीक से नहीं दिया जाता तो आप हमने शिकायत किजिए.साथ ही शिक्षकों को हिदायत दिया की कमजोर बच्चों को भी शिक्षक ध्यान दें ताकि कमजोर बच्चे भी अच्छा बन सके . उन्होंने आगे कहा कि मैं आते जाते आपके बीच में कभी भी आ जाऊंगी व आपके समस्या को दूर करने का हमेशा प्रयास करुंगी.इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष शरद चन्द्र द्विवेदी,प्रदेश कार्यसमिति सहकारिता प्रकोष्ठ दशरथ सिंह,मंडल महामंत्री समयलाल मिश्रा, नायब तहसीलदार तेजू यादव जिला कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो अनुराग द्विवेदी,मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो विकास तिवारी, अनूप गुप्ता,गोपाल शरण सिंह,जयबहादुर सिंह,झरीलाल पैंकरा, पनमेश्वर पैंकरा,मुन्ना राजवाड़े,बाबूलाल राजवाड़े,जगदीश सूर्यवंशी,मानसाय राजवाड़े,गौंटिया सिंह, बृजभूषण यादव,अभिषेक सिंह,विजय सोनी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे.