अनरोखा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन
अनरोखा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/भैयाथान:– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत अनरोखा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2024-2025 मुख्य अतिथि के रूप में अनुज राजवाड़े जनपद सदस्य सभापति सहकारिता और उधोग समिति भैयाथान, विजय तिवारी, बंश राज यादव, संतोष पांडेय, बजरंग तिवारी, ललित मिंज प्राचार्य, श्याम सिंह, किशन कुर्रे, राजेश गुप्ता और संकुल स्तर के सभी प्रधान पाठक सहित स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
विकासखंड भैयाथान के संकुल केंद्र अनरोखा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य व सभापति सहकारिता पहुंचे जिसमें अतिथियों का स्वागत व स्वागत के साथ समस्त नव प्रवेशी बच्चों का चंदन तिलक व मिष्ठान खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया साथी सभी बच्चों को पुस्तक वह अतिथियों के हाथों से ड्रेस का वितरण किया गया कार्यक्रम को जनपद पंचायत सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आने वाले भविष्य हमारे बच्चे हैं और उनके लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं चाहे वह निशुल्क पुस्तक वितरण हो या मध्यान भोजन हो या स्कूल ड्रेस की बात हो गरीब बच्चों को हर कदम सरकार आगे लाने का काम कर रहा है उन्होंने मनचासीन अ तिथियां को संबोधित करते हुए कहा यहां उपस्थित सभी शिक्षक एवं उनके पालक सभी उपस्थित है यदि शिक्षक और पालक अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सही सोच रखें तो निश्चित तौर पर अच्छी शिक्षा उनको मिल सकती है हमें बच्चों के हर गतिविधियों के बारे में पालक और शिक्षकों को जानना बहुत ही जरूरी है साथ ही जनपद पंचायत ने सभी बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दिया।