तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सूरजपुर के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सूरजपुर जिला इकाई के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण हेतु ध्यानाकर्षण ज्ञापन भोजन अवकाश के दौरान सौपा जा रहा है जिसमे विषय निम्न है
केंद्र के कर्मचारी एवं पेंशनरों को वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनरों को 46% मंहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है फल स्वरुप केंद्र सरकार के द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि की जावे
केंद्रीय कर्मचारियों एवं अविभाजित मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदी करण आदेश जारी किया जावे 3.पिंगुवा समिति का गठन शिक्षक/ लिपिक, स्वास्थ्य एवं अन्य सवर्गों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने हेतु की गई थी समिति का अनुशंसा प्राप्त कर इन सभी सवर्गों के वेतन विसंगति सुधार हेतु शीघ्र सार्थक कार्यवाही किया जावे
लिपिको के अनुकंपा नियुक्ति में दिए गए शर्तों के पालन हेतु दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित किए जाने संबंधी आदेश जारी किया जावे ताकि लिपिको को यथाशीघ्र लाभ प्राप्त हो सके
अनियमित, दैनिक वेतन भोगी तथा कार्यभारित कर्मचारियों के नियमितीकरण संबंधी गठित समिति का प्रतिवेदन प्राप्त कर नियमितीकरण की कार्यवाही शीघ्र की जावे
प्रदेश के सभी संवर्गो के कर्मचारियों का लंबित पदोन्नति
प्रक्रिया हेतु पुनः निर्देश जारी किया जावे
प्रदेश के सभी संवर्गो के अधिकारियों /कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश को जारी किया जावे
कर्मचारी समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित परामर्शदात्री समिति की बैठक निर्धारित समय अवधि में किये जाने हेतु निर्देश जारी किया जावे
संघो को अविभाजित मध्य प्रदेश की भांति स्थाई मान्यता जारी किया जावे
आईटीआई से संबंधित कर्मचारियों की भी विभिन्न समस्याओं को लेकर के ज्ञापन सौपा गया है जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2013 से कार्यरत लगभग 30 नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की परीक्षा अवधि विगत 11 वर्षों से समाप्त नहीं हुई है जिस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किया जावे, 2013 में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भर्ती हुए प्रशिक्षण अधिकारियों सभी प्रकार लाभ जैसे पदोन्नति, समयमान, आरपीएल विभागीय एग्जाम आदि से वंचित रखा गया है उचित कार्यवाही हेतु संचानालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया जावे, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विभागीय प्रकरणों का निराकरण समय अनुसार नहीं होने से आईटीआई के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है
इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव मनीष दीपक साहू जिला सचिव महेश पैकरा,रवि पैकरा, विंधेश गुप्ता, अशोक सोनवानी,विजय आजाद ,दीपक वर्मा,दाऊ राम कंवर, समृद्धि चंद्राकर भूषण निषाद व अन्य उपस्थित रहे