प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रजबहर में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्यौता भोज का किया गया आयोजन
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रजबहर में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्यौता भोज का किया गया आयोजन
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर/भैयाथान
आज शा. प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रज़बहर में शाला स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे कक्षा पहली एवं छठवीं में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, पुस्तक एवं ड्रेस वितरण कर सम्मानित किया गया। साथ ही नेवता भोजन का भी आयोजन सरपंच उपसरपंच एवं सचिव के द्वारा किया गया था जिसमे सभी बच्चों को चावल दाल सब्जी पूड़ी एवं जलेबी खिलाया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रजबहर के सरपंच करमु पैकरा सचिव देवचंद यादव उप सरपंच पंकज कुशवाहा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सिंह संकुल समन्वय अभय वर्मा महेश पैकरा प्रधान पाठक श्री दिनेश देवांगन, राम प्यारे राम पैकरा, योगेश्वर गोस्वामी, सुभाष कुशवाहा, अमित सिंह, शेखर वर्मा, किरण सिंह, पूनम तिर्की, लक्ष्मी पैकरा, परमेश्वर कुशवाहा, विशेश्वर कुशवाहा, परमानंद, रामानंद सोनमति, ज्योति, शेषकुमारी, प्रभुदयाल, चन्द्रदेव समस्त रसोइया अन्य पालक एवं सभी छात्र छात्रायें उपस्तिथ थे।