December 23, 2024

चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर भटगांव कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर भटगांव कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/भटगांव:– बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने और अघोषित विद्युत कटौती बंद कर किसानों और आम जनता को राहत देने हेतु पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े के नेतृत्व मे भटगांव मे प्रदर्शन करके कांग्रेसियों ने तहसीलदार भटगांव के माध्यम से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक भटगांव मे बिजली विभाग के उपयंत्री कार्यालय के समछ कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन आयोजित किया गया।

ज्ञात हो की प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी सरकार के गलत नितियों के कारण आम जनों व किसानों को बेहद परेशानी हो रही है। खेती किसानी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली अघोषित कटौती जग जाहिर है। लगातार हो रही अघोषित कटौती से आम जन काफी परेशान है, विद्युत की कटौती का कोई भी निश्चित समय नहीं है, और न ही विद्युत आपूर्ति किसी भी दिन नियमित निरंतर की जा रही है।

छत्तीसगढ़ विद्युत दरों में बेताहाशा बढ़ोतरी से भी सभी वर्गों को अकारण भारी बोझ उठाना पड़ रहा है, बिजली बिल की बढ़ी हुई दरें हर वर्ग को प्रभावित कर रही है।

कांग्रेसियों द्वारा विनम्र आग्रह करते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने का तथा अघोषित बिजली कटौती भी पूर्णतः बंद करने का निर्देश राज्य सरकार को प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री इम्तियाज़ जफर, राजेंद्र सिंह देव, संजय सिंह, पंचायती राज कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अफरोज खान, पार्षद अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव राहुल जयसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, ताहिर रजा, गणेश राजवाड़े, लालजी राजवाड़े, राजन ख़ान, बजरंगी सिंह, मुन्ना रंगरेज़, मनोज साहू, सरवन जयसवाल, विक्की दूबे, असलम, कृष्ण चक्रवर्ती, पूनम सिंह, कैलाश विश्वकर्मा, राजकुमार, तुलेसवार, अकबर, ररामजी पासवान, राहुल, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र ठाकुर सहित वरिष्ठ कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *