छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन पर आबकारी विभाग के संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन पर आबकारी विभाग के संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
170 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद तीन आरोपी भेजे गए जेल
हसौद,जैजैपुर व बाराद्वार क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई को देख मची हड़कंप
जैजैपुर/हसौद:-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिये लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन पर 10 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को आबकारी विभाग के उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर श्री एस. एल. पवार, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर श्री जी. एस. भगत, सहायक आयुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग श्री यदुनंदन राठौर, व सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर-चांपा श्री आशीष कोसम के नेतृत्व में गठित की गई आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा जांजगीर-चांपा जिला में चल रहे महुआ शराब के विरुद्ध छापेमारी कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक छापेमारी कार्रवाई के दौरान 170 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर 4090 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया। वही 34(1) च का एक प्रकरण के साथ 34(2) के 4 इस प्रकार कुल 5 प्रकरण कायम कर जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम हरिनाचाकर, मालदा, हरेठीखुर्द एवं तांडुलडीह से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बड़ी कार्रवाई की गई है।
खत्म होगा अवैध शराब का कारोबार:-
आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई को देख कच्ची महुआ व अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने जैजैपुर, हसौद व बाराद्वार क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि आबकारी वृत्त बाराद्वार/जैजैपुर प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति द्वारा अपने क्षेत्र में चल रहे महुआ शराब के काले कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे उक्त क्षेत्र के लोगों के मन में आबकारी विभाग के प्रति विश्वास एवं जागरूकता दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है वही आबकारी विभाग के अधिकारियों का दावा है कि अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा, किसी भी हालत में क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा।
इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण:-
उक्त दल मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता रायपुर श्री डी डी पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी संभाग स्तरीय उड़नदस्ता बिलासपुर श्री राजेन्द्र नाथ तिवारी, तथा आबकारी उपनिरीक्षक श्री ह्दय कुमार तिरपुडे, श्री धीरज कुमार नायक, श्री मनराखन नेताम, जिला दल के श्री दिलीप प्रजापति, श्री छबि पटेल,श्री गौरव दुबे,श्री महेश राठौर,श्री सुरेश कौशिल,श्री घनश्याम प्रधान व मनोज राठौर तथा आबकारी आरक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।