December 23, 2024

पत्रकार एवं कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई दुर्व्यवहार की जांच करने पहुंची कांग्रेस जांच दल

पत्रकार एवं कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई दुर्व्यवहार की जांच करने पहुंची कांग्रेस जांच दल


सूरजपुर/:– जिला मुख्यालय में विगत दिनों लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पत्रकारबंधु सहित कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ सरकारी अधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव के संयोजकत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था जो आज सूरजपुर पहुंचे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा गठित जांच टीम में है शामिल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा गठित जांच टीम में प्रमुख रूप से जेपी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष- प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वितेन्द्र मिश्रा महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शफी अहमद पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड, श्रीमती भगवती राजवाडे अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया, अशोक जगते उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, आर. के. ओझा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती लाल मुनि यादव अध्यक्ष, नगर पालिका चरचा शामिल है।

*गठित टीम के सदस्यों ने पीड़ितो से लिया बयान

गठित जांच टीम में शामिल सदस्यों द्वारा पीड़ित पत्रकार और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का ब्यान लिया और पुरे घटना क्रम से अवगत हुए इसके बाद जांच टीम जिले के कलेक्टर रोहित व्यास और एसपी एम आर आहिरे से मुलाकात की कलेक्टर और एसपी ने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है

जांच समिति ने की पत्रकार वार्ता

सूरजपुर पहुंची कांग्रेस की जांच टीम ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की यहां के एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने जो किया है वो एकदम निंदनीय है, एसडीएम का काम होता है लायन आर्डर को मेंटनेंस करना ना की माहौल को बिगाड़ना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका निंदा करती है हमने वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पक्ष लिया है पुरे मामले की रिपोर्ट जांच कमेटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी, हमने जिले के कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी है एक सप्ताह के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *