सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
सूरजपुर/ओड़गी – जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर अस्पताल परिसर में पौधें लगाए गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया . ओड़गी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बंटी बैरागी ने बताया कि अस्पताल में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया जा रहा है. इन पौधों के बड़े होकर पेड़ बनने के बाद अस्पताल परिसर में छाया की व्यवस्था होगी. जिससे यहां आने वाले मरीजों व परिजनों को राहत मिलेगी. उन्होंने अस्पताल स्टाफ से भी अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान किया.इस मौके पर ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, महामंत्री प्रवीण गुर्जर, संतोष सिंह, अरूण सिंह, बृजेश काशी, प्रियंशु यादव, अधिकारियों में विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक सखन आयाम , गोपाल शरण सिंह , एनी मंजू, राजकुमारी गुप्ता, छोटेलाल सोनवानी, विनोद कुमार , बसंत राम, अनिल कोरी, बिहारी राम,दिलबरन , रामू समेत चिकित्सा विभाग के स्टाफ उपस्थित रहें.