कुदरगढ़ में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं शामिल प्रवेशित छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का किया गया वितरण
कुदरगढ़ में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं शामिल
प्रवेशित छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का किया गया वितरण
सूरजपुर/ओड़गी – विद्यालयों में नव प्रवेशी बच्चों के शत प्रतिशत दाखिला व भय मुक्त वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गत दिवस जिले के वि.ख. ओड़गी अंतर्गत देवी धाम कुदरगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े , प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े का सानिध्य प्राप्त हुआ. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, भैयाथान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, बिहारपुर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बैस सहित जिले व विकास खण्ड स्तर के जनप्रतिनिधि , पत्रकार बंधु उपस्थिति रहे.
प्राशा कुदरगढ़ में किया गया वृक्षारोपण
कार्यक्रमानुसार सर्व प्रथम प्रा शा कुदरगढ़ में वृक्षारोपण के बाद कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ जहां स्काउट गाइड्स व स्कूली बच्चों द्वारा गर्मजोशी से बैंड बाजा के साथ स्वागत हुआ, वहीं आरती चंदन लगाकर प्रवेश कराया गया, तथा मां सरस्वती व कुदरगढी माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलन व अतिथि स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.शिक्षा परिवार की ओर से मो. शाकिर अंसारी द्वारा विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व मण्डल अध्यक्ष ओड़गी राजेश तिवारी द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया.कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत, व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, वहीं स्काउट गाइड्स के बच्चों को प्रमाण पत्र व सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी के बालिकाओं को निशुल्क सायकल का वितरण भी किया गया. अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को पुष्प हार एवं तिलक लगाते हुए मिष्ठान खिलाकर प्रतीकात्मक शाला प्रवेश कराया गया.
मानसा अनुरूप योजना बनाकर विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं – लक्ष्मी राजवाड़े
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने उद्बोधन में शिक्षा को सर्वोपरि बताते हुए विभाग के विभिन्न योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने हेतु अपील की वहीं शासन स्तर से आवश्यक पहल कर विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई, उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मानसा अनुरूप योजना बनाकर विकास के लक्ष्य को प्राप्त कराने की बात कही तथा एक वृक्ष मां के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी पर जोर दिया.
शिक्षा ग्रहण कर प्रशासनिक सेवा, डाक्टर इंजीनियर जैसे पद हेतु लक्ष्य करें निर्धारित- भैयालाल राजवाड़े
अपने उद्बोधन में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर प्रशासनिक सेवा, डाक्टर इंजीनियर जैसे पद हेतु लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही.
कार्यक्रम के आयोजन में अधिकारियों का रहा विशेष योगदान
आयोजन में मुख्य रूप से राजीव कुमार सिंह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओड़गी, नृपेन्द्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओड़गी, नरेन्द्र दुबे विख स्रोत समन्वयक ओड़गी, राम प्रधान सहायक विख शिक्षा अधिकारी ओड़गी सहित विख के सभी 41 संकुल समन्वयक सक्रिय रहे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, निजी सहायक ओमप्रकाश राजवाड़े, बलराम सोनी, अशोक सिंह, आशीष प्रताप सिंह, राजीव प्रताप सिंह, सत्यनारायण सिंह,संतोष सिंह, विनीता यादव, गौरी सिंह,नेहा तिवारी, नूतन विश्वास, सरिता गुप्ता, बेबी बंछोर,संधारी यादव,नीरज गुर्जर, केशव सिंह, सत्यनारायण पैकरा, शिवकुमार राजवाड़े, बृजेश काशी, उमेश्वर गुर्जर, किरथ राजवाड़े,नधीर पैकरा, जगदेव यादव,अजेन्द्र गुर्जर, प्रियंशु यादव, समेत जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधान पाठक, शिक्षक, अभिभावक, ग्रामीण, व काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे. मंच का संचालन सीएसी कुंजलाल यादव व राकेश गुर्जर ने किया.