December 23, 2024

महिला मण्डल ने शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान.

महिला मण्डल ने शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान

सूरजपुर/ नगर की सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था अग्रवाल महिला मण्डल के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगर के अग्रसेन स्टेडियम परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देश वासियों से अपील की है कि भारत का प्रत्येक नागरिक एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर देश में एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें। इसी अभियान से प्रेरित होकर अग्रवाल महिला मण्डल के द्वारा स्थानीय अग्रसेन वार्ड में स्थित अग्रसेन स्टेडियम परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। महिला मण्डल की अध्यक्ष विजय गर्ग ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार ने एक अच्छी सोच के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। इस दिशा में उनकी महिला मण्डल के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई है। विदित हो कि आगामी दिनों में महिला मण्डल के द्वारा जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद के साथ भी मिलकर पौधरोपण का कार्यक्रम आहूत किया गया है। आयोजन में अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती विजया गर्ग, वार्ड पार्षद श्रीमती मंजूलता गोयल, मीना गोयल, ममता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, कनकलता गोयल, काजल अग्रवाल, सीमा गोयल सहित बड़ी संख्या में सदस्य सक्रिय थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *