हर्षोल्लास के साथ संकुल केंद्र कोट में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
हर्षोल्लास के साथ संकुल केंद्र कोट में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
सूरजपुर- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूलों व संकुलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा।इसी तारतम्य में संकुल केंद्र कोट विकास खण्ड रामानुजनगर में भी ग्राम प्रमुख रामलखन सिंह, संजय गुप्ता, धर्मसाय सिंह संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय जी के मुख्य आतिथ्य में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी के छाया चित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया गया।नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में बच्चों को खूब लगन व मेहनत से पढ़ाई के साथ अनुशासन में रहने,बड़ों का आदर सम्मान करने की बात कही।संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के लाभ से बच्चों को अवगत कराया।शिक्षक सुरेन्द्र राजवाड़े ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन कर स्वच्छ वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने,नियमित विद्यालय आने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा व आभार प्रदर्शन माध्यमिक शाला कोट के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शाला प्रबंध व विकास समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता,सरपंच रामलखन सिंह, धर्मसाय सिंह, संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय,जन शिक्षक शिवलाल सिंह, चांसी प्रसाद कुशवाहा, अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह, जशलाल सोनवानी,सुरेन्द्र राजवाड़े,राधेश्याम साहू,अनिल कुमार साहू,उमा शंकर साहू,रोहित साहू,निर्मल प्रसाद,नागेन्द्र यादव लक्ष्मी ठाकुर,श्रीमती नीलू ठाकुर, दुर्गावती साहू,जानकी सांडिल्य, उर्मिल रवि,अनिता पैकरा ,सुखमनिया,शांति,सुशीला, शांति,श्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।