बेमेतरा जिले की खिलोरा में राजस्व पखवाड़े का आयोजन..राजस्व पखवाड़ा में कई मामले का हुआ त्वरित निराकरण, किसानों ने कार्यक्रम राजस्व पखवाड़ा की सराहना…
बेमेतरा जिले की खिलोरा में राजस्व पखवाड़े का आयोजन..राजस्व पखवाड़ा में कई मामले का हुआ त्वरित निराकरण, किसानों ने कार्यक्रम राजस्व पखवाड़ा की सराहना…
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा – बेमेतरा जिले के5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खिलोरा में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें तहसील, उप तहसील एवं एसडीएम कार्यालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र में दिप प्रज्वलित करके हुआ ततपश्चात आए अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,शिविर में रजकुडी,खिलोरा, गांगपुर,निनवा हल्का क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाव के स्कुली छात्र छात्राओं तथा किसानों ने राजस्व पखवाड़ा में आकर अपनी राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराकर काफी कार्यक्रम से लाभान्वित हुए साथ इस तरह की गांव पहुंचकर राजस्व निराकरण कराकर किसान गदगद होकर पखवाड़ा कार्यक्रम का सराहना की । राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई से19 जुलाई तक उक्त शिविरों का आयोजन होगा।इन शिविरों में लंबित प्रकरणों में नामांतरण, सीमांकन, बंटाकन, फौती, खाता, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण, ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण,नजूल भूमि का नवीनीकरण, डायवर्सन, भू-भाटक राजस्व, राजस्व संग्रह, वसूली के लंबित मामले एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित अन्य मामलों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है। शिविरों की व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से शिविरों को सफल बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिले के सभी किसानों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है की वह अधिक से अधिक इन शिविरों का लाभ लेकर शिविरों को अवश्य रूप से सफल बनाये। शिविरों में लंबित आवेदन के साथ नए आवेदन भी स्वीकार किए। *एस डी एम साहब का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की तमाम अधिकारी कर्मचारियों का उपस्थित अनिवार्य रूप से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उद्यान विभाग के कर्मचारी साथ ही सभी विभागों का स्ट्राल लगाकर उसके विभाग से सम्बंधित पाम्पलेट तथा योजना से जुड़ी सभी दस्तावेज को शिविर में लाने की बात कही साथ कलेक्टर ने ग्रामीणों को आगाह करते हुए आम निस्तारित सार्वजनिक जमीन पर बेजा कब्जा ना करने की बात कही साथ शराब सेवन करने के बजाय घर की पत्नी व बच्चों के लिए मिठाई या कपड़े ले जाने की बात कही जिससे परिवार में खुशियां लाने पर जोर दिया साथ ही स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए खुले में शौच पर प्रतिबंध करने की बात कही एवं पढ़ने वाले स्कुली छात्र छात्राओं के नाखून बड़े बड़े हैं महिलाएं एवं शिक्षक इस बात को गंभीरता से लेंगे तो बच्चों में काफी बिमारियों से निजात दिलाई जा सकते हैं कहा व स्कुली छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक व स्कुल ड्रेस मिल की नहीं कहा तो फुलेश्वर नाम कुछ छात्र ने एक ड्रेस मिलने की बात कही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गरम भोजन मिल रहा है की नहीं का जानकारी ली किसानों को खाद बीज की भी जानकारी लेते हुए बोवाई की जानकारी ली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जिनको नहीं मिलने वाले किसानों को बुलाकर नई सिरे से फार्म भरने की बात की और स्कुली छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजना का क्रियान्वयन हो रहा है की नहीं कहते हुए पौधारोपण करने की जिला कलेक्टर ने ग्रामीण किसानों को अपील की*
*रणवीर शर्मा, कलेक्टर बेमेतरा*