December 23, 2024

चंद्रपुर थाना प्रभारी ने अवैध शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ किया जुर्म दर्ज

जिला जांजगीर-चाम्पा

थाना चंद्रपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध शराब जुआ सटटा पर कड़ी कार्यवाही के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी (रा०पु०से०) के दिशा निर्देश पर एवं एसडीओपी चंद्रपुर श्री भवानी शंकर खुटिया (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 09/02/22 के ग्राम पेंडरवा का हरिदयाल सारथी पिता घुराउ सारथी उम्र 33 साल अपने कब्जे में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है कि मुखबीर सूचना पर थाना चंद्रपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ ग्राम पेंडरवा की ओर रवाना होकर मुखबीर के बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया । आरोपी हरिदयाल सारथी पिता घुराउ उम्र 33 साल साकिन पेंडरवा थाना चन्द्रपुर द्वारा एक सफेद रंग के दस लीटर वाले प्लास्टिक जेरिकेन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 / अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा मिला । आरोपी द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आज दिनांक 09/02/22 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया हैं ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उनि खूंटे , सउनि बिस्वाल, आर.योगेश साहू , मिट्ठूलाल बर्मन, उमाशंकर सिदार, न.सै. मनताज कंवर का सराहनीय योगदान रहा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *