पत्रकार के साथ मारपीट मामले में कड़ी कार्रवाई हो :-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ.
पत्रकार के साथ मारपीट मामले में कड़ी कार्रवाई हो :-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ
सूरजपुर/ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने गुरुवार को कवरेज के दौरान सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार के साथ एस डी एम के द्वारा की गई मारपीट और मोबाइल छीन कर तोड़ देने की घटना के विरोध में जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में व प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद प्रदेश उपाध्यक्ष दयानिधि, प्रदेश सचिव हेमंत, संभागीय अध्यक्ष राकेश जयसवाल की उपस्थिति में जिला कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर एस डी एम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लिखे पत्र में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कहा की:-
पिछले दिनों 04/07/2024 को दोपहर में असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए जा रहे कलेक्टर घेराव के दौरान पत्रकार अनवर खान दैनिक हरिभूमि ब्यूरो प्रमुख जिला सूरजपुर के द्वारा समाचार कवरेज करने के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी जगरनाथ वर्मा के द्वारा बदसलूकी करते हुए मारपीट की गई है जो एक स्वतंत्र पत्रकार के अधिकारों का हनन है, जो पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हर मुद्दे को लोगों के बीच लाता है शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम करता है वही जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट करना पत्रकार के अधिकारों का हनन है।
संघ ने मांग किया की अधिकारी पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और 10 दिनों के अंदर इस विषय को संज्ञान में लेकर वास्तविक स्थिति की सही जांच कर संबंधित अधिकारी पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें ताकि आने वाले समय के लिए एक अच्छा संदेश निकल कर आए और एक पत्रकार स्वतंत्र रूप से शासन प्रशासन के बीच एक अच्छी कड़ी बनकर निष्पक्ष रूप से कार्य कर सके वही कार्यवाही न होने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर आगे रूप रेखा तय कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने के दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष दया निधि प्रदेश सचिव हेमंत संभागीय अध्यक्ष राकेश जयसवाल, सूरजपुर जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह,कोरिया जिला अध्यक्ष व संभागीय उपाध्यक्ष अजीम अंसारी, अंबिकापुर जिला अध्यक्ष विनीत मिश्रा, कय्युम खान, एम सी बी जिला अध्यक्ष रामचरित्र द्विवेदी,अमित श्रीवास्तव मोहित राजवाड़े,राजू खान,लोकेश गोस्वामी, शशि रंजन सिंह, राजकुमार जशपुर, सोनू चौधरी, राजेंद्र पासवान, तुषार आदि मौजूद थे।