December 23, 2024

*सत्तारूढ़ राजनैतिक शह प्राप्त अपराधिक लुटेरे गिरोह सरगना द्वारा मुंगेली-बेमेतरा क्षेत्र के करीब 600 किसानों से करीब चार करोड़ की फसल की धोखाधड़ी-ठगी-लूट के शिकार किसानों के प्रतिनिधियों ने LSU अध्यक्ष लखन सुबोध से न्याय के लिए संग-साथ देने भेंट-चर्चा*

*मुंगेली- बेमेतरा* क्षेत्र के किसान प्रतिनिधियों ने *बिलासपुर* में *लोक सिरजनहार यूनियन (LSU)* ऑफिस में LSU अध्यक्ष से उक्त शीर्षान्तर्गत मसले पर भेंट-चर्चा किया। प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह सरगना *लीलाराम साहू* मूल गांव पचभैया, नवागढ़ ब्लाक जिला बेमेतरा एवं वर्तमान पता उरकुरा, रायपुर ने किसानों को लूटने की एक योजना बनाकर काम किया। शुरूवात में अपराधी सरगना ने *किसानों का विश्वास* जीतने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी में सत्ताधारी पार्टी *भाजपा* का चिन्हांकित नेम प्लेट लगाकर अपने को *राजनांदगांव का मंडी अध्यक्ष* प्रचारित किया। और लोगों में यह प्रचारित किया कि,वह *भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं* से दोस्ती *यारी* रखता है।उन्होने लोगों के *धार्मिक भावना* का भी *शोषण* करते यह भी प्रचारित किया कि,वह साहू समाज का बड़ा नेता है और *धर्म-कर्म में अटूट आस्था* विश्वास रखकर बड़े-बड़े आयोजन करता है। (ज्ञात हो कि,इस सरगना अपराधी ने अपने रायपुर निवास में विशाल *कबीरपंथी सम्मेलन* कराया था। जिसमे,दामाखेड़ा के कबीरपंथी नेता शरीक हुए थे और साहू समुदाय की बहुत बड़ी संख्या कबीर पंथ के मानने वाले होते हैं)।इससे उनके जाल में फसनेवाले 600 किसान में से करीब *500 किसान साहू* समुदाय के हैं।600 किसानों में 30-35 किसान ऐसे हैं जो न्यूनतम *30 हजार* से *एक लाख* रुपये तक का लूटाया है।शेष 570 किसान *एक लाख* रुपये से *20 लाख* रुपये तक लूटाया है।) स्थानीय बेरोजगारों को अपना एजेंट/कर्मचारी बनाया और धान का मूल्य *₹3000* कीमत में खरीदने का प्रचार किया। विश्वास बनाने शुरू-शुरू में उसने किसानो/कर्मचारी को उस अनुरूप पेमेंट भी किया।और जब किसानो-कर्मचारियों को लगा कि, यह बहुत सही मंडी अध्यक्ष है और सत्तारूढ़ पार्टी का है, तब किसानों ने भारी मात्रा में धान सहित अन्य फसल इन्हें बेचना शुरू कर दिया।और जब पेमेंट की बारी आई तो, उस सरगना अपराधी ने कई बहाने बनाकर टालता रहा। लेकिन जब दिसंबर 23/जनवरी 24 में खरीदे गए फसलों का पेमेंट मार्च-अप्रैल 24 तक नहीं मिला तो, किसानों को *संदेह हुआ* और किसानो और उनके बनाए कर्मचारियों ने सरगना के गांव (नवागढ़ के पास स्थित गांव की) व रायपुर में नवनिर्मित घर का चक्कर लगाना शुरू हुआ। लेकिन वह कई तरह की झूठ बोलकर और चेक देकर चकमा देना शुरू किया।सरगना ने HDFC, AXIS व IDFC FIRST Bank का न्यूनतम 5 लाख से 80 लाख रुपयों का कुल 189 (*एक करोड़ नवासी) लाख* रुपये का 7 *बेयरर चेक* काटकर, किसान को पेमेंट करने, अपने बनाए कर्मचारियों को दिया।सारा *चेक बाउंस* होता गया और चेक भी ऐसा कि, कथित *सेविंग एकाउंट* से काटा गया है,करेंट एकाउंट से नही। चेक बाउंस तो हुआ ही, लेकिन इनके घर में *आयकर का छापा* नहीं पड़ा/यह जांच नहीं हुआ कि, यह सब राशि कहाँ से आया/आता है? कौन सा व्यवसाय है? और व्यवसाय है तो, सेविंग एकाउंट से क्यों करेंट अकाउंट से क्यों नहीं- आदि-आदि *अनेकों प्रश्न है*।ऐसे ही करीब *डेढ़ करोड़ रुपये* का बेयरर चेक और दिया। किसान व कार्यकर्ता इसे भुनाने बैंक में लगाते, लेकिन सरगना ने नकद दे रहा हू कहकर और अपनी *साहू सगा समाज,का इमोशनल कार्ड* खेलकर चेक को वापिस ले लिया।तब भी किसानों को पेमेंट नही ठेंगा दिखा दिया।लेकिन किसानों का आरोप सही लगता है कि, इसे *सत्तारूढ़ पार्टी का सपोर्ट* है और आरोपी सरगना यह दावा भी करता है कि, मैं फला-फला सत्ताधीश *नेताओं का खास आदमी* हूं।अंततः किसानों ने पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाया (पुलिस थाना- नवागढ़, मुंगेली, जरहागांव आदि में लिखित आवेदन दिया) लेकिन *FIR दर्ज नहीं हुआ*। अखबारों में भी इनके कारनामो की सुर्खियां छपी, लेकिन पुलिस ने *धोखाधड़ी-लूट- ठगी का FIR* दर्ज नहीं कर नालिशी- फरियादी रिपोर्ट लिख दिया।अपराधी सरगना ने अपने तामझाम से लोगों को डरा रखा है। इसलिए कई किसान *हताश- निराश* होकर बैठ गए हैं और उन्हें अपने मेहनत की कमाई की राशि मिलने की उम्मीद नही रही।हालात यहाँ तक हुई कि,अपराधी सरगना द्वारा अपने कर्मचारियों,किसानों को पेमेंट देने के नाम पर रायपुर स्थित अपने घर 23-03-24 को बुलाया और किसानो/कर्मचारियों को डराने-फसाने के लिए अपनी पत्नी से थाना खमतराई जिला रायपुर (आरोपी के रायपुर निवास का थाना क्षेत्र) एक *झूठा रिपोर्ट* भी कराने भेजा कि, मेरे घर में आकर गुंडे (किसानो/कर्मचारियों को गुंडा कहकर) मुझसे छेड़खानी- बदमाशी कर रहे हैं। वह तो वहां का थानेदार ठीक तरह से जानकारी लिया और इस झूठ को जान गया और किसानो/कर्मचारियों पर रिपोर्ट नहीं लिखा। ऐसी हालात में पीड़ित किसानो-कर्मचारियों को मालूम हुआ कि,LSU किसान,मजदूरों को न्याय दिलाने प्रयासरत रहता है।तो *LSU* से संपर्क साधा है। LSU इस मामले पर दोषियों को सजा व पीड़ित किसानों-कर्मचारियों को न्याय दिलाने *जन आंदोलन संगठित* करेगा। इस पर किसानों की एक *महापंचायत* (*किसान लूट विरोधी बैठका*) दिनांक 1*14-07-24* दिन रविवार को 02.00 बजे से 05.00 बजे तक मिडिल स्कूल के पास ग्राम *रिवापार (चारभाठा) *जिला मुंगेली* (छ.ग.) में आयोजित है, जहां पर इस मामले पर *कारगार चर्चा-निर्णय* किया जाएगा।दिनांक:- 04-07-24 संलग्न:- LSU ऑफिस में भेंट चर्चा का फोटोग्राफ जारीकर्ता *वीरेंद्र भारद्वाज* LSU महासचिव मो.नं.:-8717834059

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *