विकासखंड रामानुजनगर में अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार मेला धूमधाम से मनाया गया
विकासखंड रामानुजनगर में अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार मेला धूमधाम से मनाया गया
सूरजपुर/ विकासखंड रामानुजनगर जिला सूरजपुर में अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार मेला दिनांक 02.-07-2024 दिन मंगलवार के दिन सभी संकुल के अंतर्गत सभी प्राथमिक शालाओं में अंगना म पढ़ई तिहार मनाया गया..। कोरोना काल के समय से सन् 2020 में अंगना म शिक्षा का शुरूआत किया गया। 3 वर्षों से चला आ रहा है और चौथे चरण में सभी अंगना म शिक्षा का बच्चों की माताएं एवं नव प्रवेशी बच्चों के साथ गतिविधि के माध्यम से कराया गया ताकि माताएं बच्चों को स्वागीण विकास हो कक्षा में प्रवेश पूर्व की तैयारी हेतु कार्यक्रम हैं.. माताएं बच्चों के साथ घर में घरेलू साधन से बच्चों को पढ़ा सके बच्चों का विकास हो सके एवं बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके इस उद्देश्य के साथ अंगना म शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यक्रम किया जा रहा है विकासखंड रामानुज नगर समस्त विद्यालयों में अंगना मे शिक्षा तिहार दिनांक 02-07- 2024 जुलाई मेला तिहार मनाया गया माताएं और नव प्रवेशी बच्चे आए उसका तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया..B.E.O पंडित भारद्वाज A.B.O मनोज साहू B.R.C हजारी चक्रधारी S.R.G श्रीमती अनीता तिवारी श्रीमती प्रमिला कुशवाहाD.R.G श्रीमती लक्ष्मी राठौर श्रीमती पुनीता साहू F.L.N विकासखंड प्रभारी रामानुजनगर गोपाल विश्वकर्मा B.R.Gश्रीमती नीलम दास श्रीमती प्रियंका सिंह श्रीमती कपिला पड़ो एवं समस्त संकुल के संकुल प्रभारी एवं जन शिक्षक एवं संकुल नोडल समस्त प्राथमिक शाला के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं दिनांक 02-07-2024 अंगना मन पढ़ाई तिहार मेला अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए विकासखंड रामानुजनगर में पढ़ाई तिहार मेला सफल रहा।