December 23, 2024

कोटेया में नवप्रवेशी छात्रों का हुवा प्रवेश, संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव धूमधाम से मना

कोटेया में नवप्रवेशी छात्रों का हुवा प्रवेश, संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव धूमधाम से मना

छात्र नियमित विद्यालय आने से संस्कारिक होते हैं:- लिनु मिंज


सूरजपुर/प्रेमनगर:- विकास खंड प्रेमनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पनेश्वर सिदार, विशिष्ट अतिथि महोदर सिदार, आला दास उपस्थित रहे। सबसे पहले अतिथियों ने सरस्वती माता की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर पुष्प गुच्छ अर्पित किए तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्रों का आरती उतारकर, तिलक लगा, मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया गया। इसी कड़ी में अतिथियों ने छात्रों को निःशुल्क पुस्तक के साथ स्कूली गणवेश भी दिया गया।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार समस्त विद्यालय, संकुल, विकास खंड व जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके परिपालन में विकास खंड प्रेमनगर के कोटेया में संकुल स्तरीय प्राथमिक, मा. शाला, हाई/ हायर सेकेंडरी विद्यालय कोटेया, प्रा./ मा शाला महोरा, प्रा. शा.आसनझुंझ सहित संकुल के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की मौजूदगी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली, छठवीं व नवमीं के छात्रों का स्वागत के साथ स्कूल में प्रवेश कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पनेश्वर सिदार ने कहा विद्यालय में बच्चे आकर जीवन जीने की कला सीखते हैं तथा अपने भविष्य को गढ़ने आगे बढ़ते हैं। आगे प्राचार्य लिनु मिंज ने कहा कि छात्र नियमित विद्यालय आने से संस्कारिक होते हैं व अनुशासित होते है तभी उनमें शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता विकसित होगी। संकुल समन्वयक शांतनु पाण्डेय ने कहा सभी पालक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें ताकि शिक्षकीय कार्य से पीछे न रहे। नियमित विद्यालय आने से अनुशासन व संस्कार बना रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान संकुल प्राचार्य लीनु मिंज,संकुल समन्वयक शांतनु पाण्डेय, प्रा. शाला प्रधान पाठक जयपाल सिंह, मा. शाला मसत राम, व्याख्याता अमरजीत सोलंकी, प्रदीप दास, मालिक राम भारद्वाज, कपिल रजवाड़े, अशीशी जैल्स लकड़ा, कुंती सिंह, गोपाल मैत्री, रीता बर्मन, छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू, शिक्षक विनोद कैवर्त, अंजना सिंह, पुष्पा सिदार, टहल राम, चक्रपाणि प्रसाद, संदीप पावले आदि उपस्थित भारी संख्या में छात्र/ छात्राओं व पालकगण की उपस्थित रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *