अनूप जायसवाल बने हाईस्कूल राई के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष
अनूप जायसवाल बने हाईस्कूल राई के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष
सूरजपुर/ महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े एवं सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल के अनुसंशा पर भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत आने-वाले शासकीय हाई स्कूल राई के शाला विकास प्रबंधन एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अनूप जायसवाल को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री जायसवाल को बधाई दी है। इस नियुक्ति के पश्चात श्री जायसवाल ने महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का आभार व्यक्त किया है। इस बीच श्री जायसवाल ने कहा कि विद्यालय को ऊंचाई पर ले जाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उत्तरोत्तर विकास के लिए पालकों एवं शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा।