संकुल केंद्र केतका में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न
संकुल केंद्र केतका में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न
सूरजपुर – संकुल केंद्र केतका में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बाबू लाल सिंह सरपंच ग्राम पंचायत केतका,मुकेश सिंह सरपंच ग्राम पंचायत लाछा,सुनील कुमार पोर्ते सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ,सुदर्शन राजवाड़े बी आर पी सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य व जे0आर0 शांडिल्य प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल केतका की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राकेश शुक्ला ने बताया की सर्व प्रथम मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,तत्पश्चात नव प्रवेशी रश्मिका पंडो ,शिवम , चांदनी, संध्या ,गौरव ,प्रियांशु ,सकीना ,
आकाश सिंह, चिन्तामणी,गोविंद कुमार ,पार्वती ,पल्लवी, फूलमती, लोकनाथ ,करतिमा,उमावती,रामाशंकर को गणवेश,पाठ्यपुस्तक प्रदान कर माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कराते हुए संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील पोर्ते ने कहा कि शासन के मंशानुसार प्रवेश उत्सव मनाने के पीछे नवीन छात्रों को भय रहित वातावरण में शामिल करना रहता है ताकि वे प्रथम दिवस से ही विद्यालय परिवार का हिस्सा बन सकें।सरपंच बाबूलाल सिंह ने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी प्रदान करें जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो, सरपंच मुकेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय जाने एवं गृहकार्य समय पर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया।प्राचार्य श्री शांडिल्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की नन्हे मुन्हे बच्चे हमारे देश के भविष्य है और इनके भविष्य को गढ़ने कार्य सभी शिक्षको को करना है,बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े ने नव प्रवेशी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित शिक्षको को पूर्ण मनोयोग के साथ शैक्षिक गतिविधियों के संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक राकेश शुक्ला ,संकुल प्रभारी शिवमंगल सिंह, मनमोहन सिंह ,दिनेश सिंह माधुरी शांडिल्य ,अशोक कुमार ,रामकुमार सिंह, राहुल ठाकुर , कामेश्वरप्रसाद,अनिल ,राजलाल प्रजापति ,मुकेश साहू ,भूपेश देवांगन ,मनीष पांडे ,विवेकानंद पटेल ,जयलाल,चंद्रशेखर साहू धनुकधारी सहित अन्य पालक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरवर यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन शिवमंगल सिंह ने किया।