स्वस्थ पशु खुशहाल किसान संकल्प के साथ पशुओं का टीकाकरण अभियान जारी …
स्वस्थ पशु खुशहाल किसान संकल्प के साथ पशुओं का टीकाकरण अभियान जारी …
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा/नवागढ़ – किसान भाईयों व पशुपालन प्रेमीयों को बरसात के मौसम में बारिश व नई लिपि चारा व हरे घास व पानी के वजह से होने वाली गम्भीर बीमारियों के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान पशु चिकित्सा विभाग नवागढ़ के डॉ विजय कुर्रे प्रभारी पशु चिकित्सालय नवागढ़ के मार्गदर्शन पर एवं टीकाकरण दल प्रभारी रविनारायण यदु ने स्वस्थ पशु खुशहाल किसान संकल्प के साथ बारिश में होने वाले संक्रामक बीमारी गलघोंटू एकटंगिया की रोकथाम के लिए विभिन्न ग्राम नेवसा, ठेंगाभाठ, झाँकी, बोइरकछरा, गनिया के गौठानों में व घर घर जाकर टीकारण की सेवा प्रदान कर रहे हैं। पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने पशुओं को स्वस्थ्य रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पशुओं के टीकाकरण को साकार करने एक अभियान बनाकर ज्यादा से ज्यादा पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखकर कार्य करने की बात रविनारायण यदु से हमारे संवाददाता को यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रकाशन की आग्रह की है।