December 23, 2024

बस्तर में हुए छात्र की हत्या के विरोध में एन एस यू आई ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका.

बस्तर में हुए छात्र की हत्या के विरोध में एन एस यू आई ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका .

सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर राजधानी रायपुर में हुई बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी 21 वर्षीय छात्र मंगल मुरिया की कुछ आपराधिक तत्व के लोगों द्वारा सरेआम अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या करने व भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था व अनुभवहीन गृहमंत्री के उदासीनता से आए दिन राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में हो रहे अपहरण, हत्या व मोब लिंचिंग जैसी गंभीर घटनाओं के विरोध में दिनांक 02 जुलाई 2024 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किए जाने के आदेश पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देशानुसार सूरजपुर जिला मुख्यालय में स्थित अग्रसेन चौक पर NSUI के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में एन.एस.यू.आई. के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला फूंका गया व भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से NSUI प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अविनाश यादव, प्रदेश सचिव राजेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अदनान सिद्दीकी, शनि साहू, जितेंद्र साहू, शिवम् साहू, देव सिंह, वसीम अली, शुभम दिवाकर, विनोद सिंह, अविनाश साहू, अंकित साहू, विजय रजवाड़े, अशोक साहू, धर्मेंद्र कमड़े, विमलेश देवांगन, नीरज, सहित अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *