December 23, 2024

विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर – विकासखण्ड सूरजपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई‌‌ के सांस्कृतिक भवन में भूलन सिंह मरावी विधायक प्रेमनगर के मुख्य आतिथ्य एवं राजेश महलवाला, शशिकांत गर्ग, सत्यनारायण जायसवाल, मुकेश गर्ग, दुर्गाशंकर जायसवाल, श्रीमती शांति सिंह, संदीप अग्रवाल,संत कुमार साहू, राजेश्वर तिवारी,राजेश राजवाड़े,सतवीर सिंह, बाबूलाल राजवाड़े, राजेश केशरी,अतिलाल‌ राजवाड़े,कमलसाय, चक्रधारी के विशिष्ट आतिथ्य में विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन विकासखण्ड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मण्डल के द्वारा किया गया। मंचस्थ अतिथियों के स्वागत पश्चात् विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भानूप्रताप चन्द्राकार ने शिक्षा विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मानव जीवन में सर्वाधिक महत्व है। शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने शिक्षकों से संस्कार, संस्कृति, नैतिक मूल्य तथा देश भक्ति की शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया और कहा कि एक भी बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित, शत् प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश करायें । नये शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा । इसके पश्चात् मंचस्थ अतिथियों में राजेश महलवाला, शशिकांत गर्ग, सत्यनारायण जायसवाल ने अपने -अपने उद्बोधन में बच्चों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर राज्य स्तर पर जिले को अव्वल लाने की बात कही तथा भारत को विश्व गुरु बनाने में सूरजपुर जिले का नाम रेखांकित करने, उपस्थित शिक्षकों को बच्चों को संस्कारित करने में अपना सक्रिय सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् कक्षा पहली, छठवीं और नवमी के नवप्रवेशी छात्र -‌ छात्राओं का स्वागत माला पहनाकर,तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में अतिथियों ने दिव्यांग छात्र -‌ छात्राओं को सामग्री वितरित किया। सभी अतिथियों को विकासखण्ड शिक्षा परिवार की ओर‌‌ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते ने किया। इस अवसर पर सुदर्शन राजवाड़े,सीमांचल त्रिपाठी, दिनेश कौशिक,अजय सिंह,हर्षनारायण शर्मा, महेश दोहरे, जयराम प्रसाद,गौतम शर्मा,रुपनारायण कुशवाहा, विनोद सोनी, श्रीमती अंजू पैकरा, सहदेव राम रवि,मुन्ना प्रसाद सोनी, टिकेश्वर राजवाड़े,रामचन्द्र सोनी, रोशन साहू, प्रेमचंद लाल, संदीप कुशवाहा, शिवचंद साहू, पंकज सिंह,आजाद मोहम्मद,विजेन्द्र जायसवाल, दयासिंधु मिश्रा,मोबिन अंसारी, जितेन्द्र साहू, बालेश्वर साहू, आशीष यादव, कृष्णा‌ सोनी,राकेश शुक्ला,कृष्ण कुमार ठाकुर, पंकज गुप्ता, श्रीमती श्यामपति सिंह, सुदर्शन दास आदि शिक्षक – शिक्षिकाएं और पालक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *