धूमधाम से चिटकाहीपारा कोट में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
धूमधाम से चिटकाहीपारा कोट में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही स्कूलों में चहल पहल होनी शुरू हो गई है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा।इसी तारतम्य में प्राथमिक व माध्यमिक शाला चिटकाहीपारा कोट में संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव व न्योता भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी के छाया चित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया।नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया।संकुल प्राचार्य ने अपने उदबोधन में बच्चों को खूब लगन व मेहनत से पढ़ाई के साथ अनुशासन में रहने,बड़ों का सम्मान करने की बात कही।संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के लाभ से बच्चों को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शाला के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार राजवाड़े व आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक फूलसिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष हीरालाल सिंह, सिरधारी सिंह, हीरा सिंह, ज्योति सिंह, मीना केवट,सुनीता सिंह, शिक्षक देवचंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर,प्रधान पाठक उराँवपारा निर्मल प्रसाद सिंह,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कोट राधेश्याम साहू,प्रथान पाठक प्राथमिक शाला को नागेन्द्र यादव सहित गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।