December 23, 2024

गढ़वा में हिंदुओ पर हमले को ले कर हिन्दू संगठनों में दिखा आक्रोश का माहोल…

गढ़वा में हिंदुओ पर हमले को ले कर हिन्दू संगठनों में दिखा आक्रोश का माहोल

रामनवमी में सम्मानित होते हैं मुहर्रम इंतजामिया कमिटी के लोग

कई दशक से गढ़वा के इतिहास में यह दर्ज़ है की दुर्गा पूजा हो या रामनवमी इसके आयोजन में जहां एक ओर मुस्लिम समाज के लोग सहयोग किया करते हैं साथ ही ख़ुद शामिल भी होते हैं साथ ही रामनवमी के समापन के दिन मुहर्रम इंतजामिया कमिटी के लोग सम्मानित भी किए जाते हैं, उन्हें पगड़ी पहनाई जाती है तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया जाता है,साथ ही रामनवमी जुलूस के दौरान अखाड़ों में शामिल रामभक्तों के लिए मुहर्रम कमिटी द्वारा शरबत का स्टॉल भी लगाया जाता है।

मुहर्रम के वक्त भी स्टॉल लगाती है रामनवमी पूजा समिति
रही बात मुहर्रम की तो उसके आयोजन में भी हिन्दू समाज के लोग भी पीछे नहीं रहते मुहर्रम जुलूस के दिन हिंदू समुदाय समिति के लोग कई चौक पर स्टॉल लगाते हैं और खाद्यय सामग्री का वितरण किया करते हैं,साथ ही समापन के दिन मुहर्रम कमिटी के लोग रामनवमी समिति के लोगों को मंच पर सम्मानित किया करते हैं।

आख़िर कौन फैला रहा मोहब्बत के शहर में नफ़रत की आग

हर कोई एक है,आपसी भाईचारा कायम है,अमन और शांति का जिला है,मोहब्बत का शहर है लेकिन फिर सवाल उठता है की मोहब्बत के इस शहर में आख़िर कौन फैला रहा नफ़रत की आग,इस सवाल का ज़वाब ढूंढना नितांत आवश्यक है,क्योंकि अभी भी समय है कहीं ऐसा ना हो की वक्त हाथ से निकल जाए और मोहब्बत का शहर नफ़रत की आग में जल उठे।

उसी तलवार से किया गया काम घृणित

जिस तलवार से पिता हुए सम्मानित,उसी तलवार से पुत्र ने किया काम घृणित,जी हां यह कोई केवल एक पंक्ति नहीं बल्कि वो सच्चाई है जो आज एक ओर जहां गढ़वा में नुमाया हो रही है तो वहीं सबके जेहन में नश्तर की भांति चुभ रही है,क्योंकि अस्पताल में इलाजरत घायल युवक द्वारा जो बताया गया उसके अनुसार आपको बताएं की देर शाम एक विशेष समुदाय द्वारा हज़रत मलंग शाह दाता के मजार पर चादरपोशी के निमित जुलूस निकाला गया था,उसी जुलूस में शामिल किसी युवक द्वारा उसी रास्ते से गुज़र रहे एक बैल पर तलवार से वार कर दिया गया जिससे वो बुरी तरह ज़ख्मी हो गया,उधर बैल को तड़पता देख तीन चार अन्य युवक उस तक पहुंचे और उनके द्वारा विरोध किया गया,उनका विरोध करना उन असामाजिक युवकों को नागवार गुजरा और वो उन सामाजिक युवकों से उलझ पड़े और उनसे मारपीट की,जिससे वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया जो फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत है,उधर घिनौनी कुकृत्य से नाराज़ हिन्दू समाज के युवकों द्वारा सोनू सिंह,उमेश कश्यप एवं विपुल दुबे के नेतृत्व में मझिआंव मोड़ से शहर होते हुए जिला समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया,साथ ही उनके द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी और कार्रवाई की मांग की जा रही है, देखना अब यह है कि प्रशासन इस गंभीर मसले को कैसे निपटारा कर पाती है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *