December 23, 2024

लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अमलीपदर तहसीलदार रमाकांत कैवर्त को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित…

लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अमलीपदर तहसीलदार रमाकांत कैवर्त को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता

गरियाबंद। लोकसभा चुनाव में गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदाता जागरूकता अभियान के चलते पूरे विधानसभा में 81.19 प्रतिशत मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए अमलीपदर तहसीलदार रमाकांत कैवर्त को गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखंड तहसील अमलीपदर में कई पोलिंग बूथ काफी संवेदनशील है मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलने के कारण और गांव-गांव में तहसीलदार रमाकांत कैवर्त के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही पूरे अमलीपदर क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिसके तहत गरियाबंद कलेक्टर ने अमलीपदर तहसीलदार रमाकांत कैवर्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *