नवीन अपराधी कानून 2023 को लेकर थाना सक्ती में उत्सव_ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
नवीन कानून में भागवत गीता के श्लोक परित्राणाय साधुनाम, की झलक… श्री चितरंजय पटेल, अधिवक्ता उच्च न्यायालय
नवीन कानून से सशंकित होने के बजाय उसका अध्ययन कर परिपालन सुनिश्चित हो…श्रीमती रमा पटेल, ए एस पी
सक्ती 1 जुलाई 2024/ आज पूरे देश में नवीन अपराधिक कानून का कामकाज में उपयोग शुभारंभ अवसर पर उत्सव के रुप में मनाया गया तथा थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उपस्थित पुलिस विभाग,जन प्रतिनिधियों को ए एस पी श्रीमती रमा पटेल ने संबोधित करते हुए बताया कि नवीन कानून देशवासियों के हित में बनाया गया है जिसे लगातार अध्ययन से हम इसे सरलता व सहजता से समझ सकेंगे । इसमें पीड़ित को न्याय दिलाने व अपराधी को दंडित किया जाने का समुचित प्रावधान नजर आता है। फलस्वरुप हम सबको इसका परिपालन सुनिश्चित करना होगा। मंचासिन ट्रेनर एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल ने बताया कि नवीन कानून भारतीय अध्यात्म एवम् दर्शन से ओत प्रोत है तो वहीं भागवत गीता के श्लोक परित्रनाय साधूनाम विनाशाय चदुष्कृताम की झलक नवीन कानून में दिखाई देती है। उन्होंने आगे बताया कि इस नवीन कानून से किंचित भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि यह भारतीय लोगों के द्वारा भारतीयों के हित में बनाया गया भारतीय कानून है। इसलिए हम सभी आत्मसात कर जन जन तक पहुंचाएं ताकि नए कानून का समुचित पालन हो सके।
आज जन संवाद कार्यक्रम में मंचासीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी सक्ती, अधिवक्ता उदय वर्मा संयोजक (विधि प्रकोष्ठ) के साथ जिले के पुलिस अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवम मिडिया प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
जनसंवाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन के साथ हुआ। उसके पश्चात देश के प्रधानमंत्री आह्वान को आत्मसात करते हुए थाना परिसर अवस्थित उद्यान में सम्मानित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण करते हुए लोगों से अधिकाधिक वृक्षारोपण का आह्वान भी किया गया।