प्राथमिक शाला साखेनमार में धूमधाम से मना प्रवेश उत्सव . नव प्रवेशी छात्रों का आरती, तिलक लगाकर किया स्वागत
प्राथमिक शाला साखेनमार में धूमधाम से मना प्रवेश उत्सव
नवप्रवेशी छात्रों का आरती, तिलक लगाकर किया स्वागत
सूरजपुर/ प्रेमनगर विकास खण्ड के दूरस्थ महेशपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक शाला साखेनमार में शासन प्रशासन के मंशानुरूप शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र/ छात्राओं को स्वागत के साथ विद्यालय में दाखिला दी गई। इस उत्सव के मुख्यातिथि ग्राम के भूतपूर्व सरपंच व उपसरपंच वीरेंद्र राजवाड़े रहे। इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र /छात्राओं के साथ पालकगण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि नए शिक्षा सत्र 2024- 25 का प्रारंभ 26 जून से हो चुका है। अभी प्रवेश का दौर चल रहा है साथ ही विद्यालयों में नवप्रवेशी छात्र/ छात्राओं का प्रवेश उत्सव भी मनाना है। जिसके परिपालन में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक व भारत स्काउट गाइड ब्लॉक सचिव असफाक अली के नेतृत्व में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले छात्रों का आरती करके तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के करकमलों के द्वारा सभी नवप्रवेशी छात्रों को पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया। प्राथमिक शाला साखेनमार में प्रवेश उत्सव के बाद नेवता भोज का भी आयोजन किया गया जो उपसरपंच महेशपुर वीरेंद्र राजवाड़े के द्वारा दिया गया जिसके तहत बच्चों की थाली में अनेक पौष्टिक व्यंजनों का वितरण कर न्योता भोज कराया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया साखेनमार ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में होने के साथ यहां जाने दुर्गम रास्ता भी है जहां शिक्षक प्रतिदिन जाकर वहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था करा रहे हैं और वहां प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित करना बहुत सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों व पालकों में गजरूप रजवाड़े, पविता यादव, जदुवंश यादव, रामुयादव, रामाधार, नरेंद्र कुर्रे(रोज़गार सहायक), संजय, राम सिंह, उर्मिला यादव पंच, परमिला यादव, कौशल्या, दिलासो, कालीचरण, सीएसी संतलाल साहू, प्रधान पाठक असफाक अली के साथ छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।