सर्व सम्मति से चंद्रप्रकास सेन बना ड्योढ़ी सेन समाज का अध्यक्ष
सर्व सम्मति से चंद्रप्रकास सेन बना ड्योढ़ी सेन समाज का अध्यक्ष
गर्वित मातृभूमि महेंद्र भारती गरियाबंद / राजिम – बकली, विगत मंगलवार दिनांक 8 -2-2022 को ड्योढ़ी पार देसहा सेन समाज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम बकली के सेन सामुदायिक भवन में रखा गया, जिसमें प्रमुख रुप से वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत बकली के सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे, तथा महासभा से विशेष आमंत्रित पदाधिकारी हरिराम जी सेन कचना, मरौद परीक्षेत्र अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी सेन उपस्थित थे l सेन समाज के पदाधिकारीयो ने सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे का साल श्री फल से स्वागत किया
, तत्पश्चात समाज के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक के पद पर राधेश्याम सेन कोपरा, लक्ष्मण सेन कुम्ही,,अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बकली, सचिव टीकम चंद सेन रावंड , उपाध्यक्ष भूषण सेन कौन्दकेरा, कोषाध्यक्ष ताराचंद दिवाकर परसदा, ऑडिटर राधेश्याम सेन राजीम संगठन मंत्री खोजू सेन, प्रचार सचिव नरेश कुमार सेन, सह सचिव कमलेश कौशिक, संचालक हृदय राम सेन को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया,
पंचगन के रूप में चुनु राम सेन पचपेड़ी, मोरध्वज सेन लफंदी,कुमार सेन पितईबंद, लेख राम सेन बासीन, राजू सेन श्याम नगर,युवराज सेन भैसातरा, चैंपेश्वर सेन लोहरसिंग,तोरण सेन किरवई, राम कुमार सेन कोपरा, मनहरण सेंन कौन्दकेरा, ईश्वर सेन कोमा और समाज सेवक के रूप में डिगेश सेन लफंदी व लेख राम सेन परसदा को नियुक्त किया गया ।