अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार मेला दिवार लेखन कार्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई
अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार मेला दिवार लेखन कार्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई
सूरजपुर/ विकासखंड रामानुजनगर में अंगना म शिक्षा दीवार लेखन कार्य कराया गया। पालक और ग्राम वासियों शिक्षक शिक्षिकाओं लेखन कार्य अभियान रैली अंगना म शिक्षा कार्यक्रम में बच्चों के माताएं शिक्षिकाओं शिक्षक द्वारा गतिविधियों घर पर रहकर बच्चे को सीखने का कार्य करती हैं अंगना म शिक्षा कार्यक्रम कोरोना काल 2020 में अंगना म शिक्षा शुरूआत किया गया। अंगना म शिक्षा 4 साल के चरण में है 3 वर्षों से सभी प्राथमिक शालाओं में बच्चों माता के द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया जा रहा है 3 सालों से बहुत ही सफल रहा बच्चों या माता के साथ बौद्धिक विकास गतिविधि भाषा गणित से बच्चों को अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाया जा रहा है 2 जुलाई पढ़ाई तिहार मेला आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है दिन मंगलवार सभी संकुल के अंतर्गत आयोजन किया जाएगा ।उसमें शामिल ग्रामवासी बच्चे उनके माता-पिता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक शिक्षिकाएं सभी 2 जुलाई को अपने-अपने प्राथमिक शालाओं में आयोजन करेंगे रामानुज नगर ब्लॉक नोडल B.R.G श्रीमती प्रियंका सिंह एवं श्रीमती नीलम दास और संकुल के शिक्षक एवं शिच्छिकाओं के द्वारा गाव मोहल्ला में जाकर लेखन कार्य किए। संकुल पस्ता कपिला पड़ो तिवरागुडी कविता साहू पटना यशोदा सिंह सुमेरपुर पार्वती देवांगन छत्रपाल कुशवाहा गोरेलाल साहू नीतू कुमारी ऋषि साहू गोपीपुर गीता ठाकुर प्रमोद साहू कौशल पुर हेमलता कोट शकुंतला राजवाड़े उमापुर सुमित्रा केरकेट्टा रामानुज नगर गुड्डी रही निशा दुबे तेजपुर दीपाली कंवर दिव्या सिंह सरिता साहू सुरता अनीता पैकरा सागरपुर गिरजा सिंह देव नगर मोनिका गुप्ता रीना गुप्ता पतरापाली उर्मिला सिंह भानु प्रताप सिंह दिनेश गुप्ता मुकेश कुमार देवनगर तिवरागुडी 01 सुशीला पस्ता सदर राम डोंगरे बुधराम सिंह डीपी यादव सुमित्रा सिंह,शिवकुमार, विनीत सिंह सागरपुर विद्या वती नारा लिखा गया।