सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने रायपुर निवास से रामगढ़ जा रही थी। इस दौरान उन्हें रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति मिला, जिसे उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगे पायलेटिंग वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।
बता दें छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज अपने रायपुर निवास से रामगढ़ महोत्सव में शामिल होने जा रही थी। इसी दौरान बिलासपुर हाईवे में उन्हें वाहन पलटने से घायल हुआ एक व्यक्ति सड़क पर मिला। श्रीमती राजवाड़े ने फौरन उस घायल व्यक्ति को अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाई, साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पीड़ित को पहुंचाने का निर्देश भी दिया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पर जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर ऐसी अवस्था में मिले तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाएं, हमारी छोटी सी कोशिश, किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है।