छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न. बैठक में संवेदना समिति की स्थिति पर हुई चर्चा
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
बैठक में संवेदना समिति की स्थिति पर हुई चर्चा
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया l जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारी हेतु स्वास्थ्य संवेदना समिति की स्थिति पर चर्चा जिसमे जिले में समस्त कर्मचारी को दुख: के घड़ी में सहायता राशि प्रदान की जाएगी l बैठक में संघ की सदस्यता पूर्ण कराने व कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा किया गया आयुष्मान ईन्सेन्टिव भुगतान, पल्स पोलियों टीकाकरण, एच.डब्लू सी का लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान,समयमान आदि की समस्याओ पर चर्चा कर निराकरण के लिए सीएमएचओ से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
संघ का हुआ विस्तार.
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी शाखा सूरजपुर को नई दिशा देते हुए शार्विन कुमार, राबर्ट लकड़ा, एवं कमलेश साहू, को नियुक्ति पत्र देकर संघ में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई l
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के हड़ताल में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा धरनास्थल पर
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के हड़ताल के दूसरे दिन संघ का पूरा प्रतिनिधि मंडल उनके समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच कर जोरदार उत्सवर्धन किया और उनके तीन सूत्रीय मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने किए लिए सरकार से अपील की और संघ पूरा साथ देने का वादा करते हुए आगे जरूरत पड़ने पर पूरा स्वास्थ्य विभाग उनके साथ धरना देने का भी आश्वासन दिया l
इस बैठक में जिला प्रचार सचिव रामप्रताप राजवाड़े, अमर सिंह उच्चारिया, टेम नारायण संघ के विभिन्न जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण जिनमे नरेंद्र ठाकुर,वी.सी.पटेल, राबर्ट लकड़ा,दिनेश रजवाड़े, श्रवीण कुमार, सुरेंद्र सोरी,श्याम रजवाड़े, अमित सोनी,मुकेश राजवाड़े,अमित चौरसिया मनीष दीपक साहू दलगर राजवाड़े,कमलेश साहू, मारुति नंदन चक्रधारी उपस्थित हुए।