ग्राम पस्ता में निकाली गई अंगना म शिक्षा पढ़ाई मेला तिहार जागरूकता रैली
ग्राम पस्ता में निकाली गई अंगना म शिक्षा पढ़ाई मेला तिहार जागरूकता रैली
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ रामानुजनगर जनपद के तहत ग्राम पंचायत पस्ता में बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों की माताये ग्राम वासी सदस्य गांव के शिक्षक शामिल हुए| नई शिक्षा नीति और FLN मिशन के तहत् बच्चों के विकास में पालक और शिक्षक मिलकर कार्य करते हैं इसलिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम में बच्चों की माताएं शिक्षकों द्वारा सुझाई गई गतिविधियों घर पर रहकर बच्चों को सीखने का कार्यक्रम करती है|
अंगना म शिक्षा कार्यक्रम कोरोना काल मे 2020 में कुछ सॉफ्टवेयर प्रेरित महिला शिक्षिकाओं द्वारा शुरूआत किया गया था विगत 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य में के सभी प्राथमिक शाला में इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है अंगना में शिक्षा कार्यक्रम 3 वर्षों से बहुत ही सफल रहा है इस कार्यक्रम की की प्रभाविकता के लिए इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर के स्कॉच अवार्ड से भी नवाजा गया है इस वर्ष अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई तिहार मेल 2 जुलाई को मनाया जाना है जिसके लिए ग्राम पास्ता के शिक्षकों ने मिलकर गांव में जागरूकता रैली निकाल शुरूआत किया गया 3 वर्षों से अंगना में शिक्षा विभिन्न वि के अंतर्गत प्राथमिक शा शाला मे मनाया जा रहा हैं ग्राम पंचायत पस्ता में बच्चों के साथ रैली में बच्चों की माताये ग्राम वासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। अंगना म शिक्षा रैली में उपस्थित ब्लॉक नोडल श्रीमती नीलम दास श्रीमती प्रियंका सिंह कपिल पंडो
संकुल केंद्र सुमेरपुर जनशिक्षक रामकृपाल साहू प्रधानपाठक गोरेलाल साहू प्राथमिक शाला लेडुवा प्रधानपाठक श्री छत्रपाल कुशवाहा सुश्री पार्वती देवांगन संकुल प्रभारी रमेश गुप्ता जन शिक्षक लुकेश्वर सिंह पास्ता संकुल प्रधान पाठक सुरेंद्र राम टोप्पो कृपाल राम लकड़ा कपिला पंडो आदि का विशेष योगदान रहा।