बीएमएस की रीति नीति से प्रभावित होकर अन्य संगठन के कई सदस्यों ने थामा दामन
बीएमएस की रीति नीति से प्रभावित होकर अन्य संगठन के कई सदस्यों ने थामा दामन-
सुरजपुर/भटगांव:– बीएमएस संगठन की रीति नीति से प्रभावित होकर अन्य संगठन(एचएमएस व इंटक) के 1 दर्जन पदाधिकारियों व सदस्यों ने संजय सिंह, कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल व दिलीप मंडल, क्षेत्रीय जेसीसी, भटगांव क्षेत्र व अन्य पदाधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में भटगांव क्षेत्र में बीएमएस की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से इंटक के क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य अनिल चौधरी, एचएमएस संगठन के अति वरिष्ठ पदाधिकारी समल साय राजवाड़े, परेश चंद महतो(वरि.ओवरमैन) संतोष बाउरी(वरि.ओवरमैन) अशोक यादव, महावीर, तेज प्रकाश राजवाड़े, महावीर, सुजीत मिंज व अन्य पदाधिकारियों और सदस्यो ने बीएमएस संगठन का दामन थामा।