स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर. तीन सूत्रीय मांगों लेकर धरना
स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
तीन सूत्रीय मांगों लेकर धरना
सूरजपुर/प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा चरणबद्ध हड़ताल की शुरुआत की गई है इसकी शुरूआत शुक्रवार से हो गई है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सूरजपुर जिले के कर्मचारी नगर के पुराना बस स्टैंड में धरना पर बैठे हुए है।
इस बीच संघ के जिला संयोजक गिरजा मानिकपुरी ने कहा की उनकी तीन प्रमुख मांग है, जिसमें गृह जिले मे स्थानांतरित नियम, 8 किमी मुख्यालय निवास की अनुमति, कांकेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को बर्खास्त किया गया है उसकी बहाली किया जाए।
उन्होंने आगे कहा की
शासन के आदेश / निर्देश होने के बावजूद भी आज दिनांक तक कई महीनो के PLP भुगतान से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को वंचित रखा गया है जिससे उनको मानसिक एवं आर्थिक प्रताडनाओं से गुजरना पड रहा है इसके साथ-साथ संघ द्वारा महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हो रहे अमानवीय घटनाओं का जिक करते हुए उनको उनके मूल निवास जिले में स्थानान्तरण/आपसी सहमति स्थानान्तरण करने हेतु आग्रह किया है।
इस हड़ताल के कारण स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले ऑनलाइन कार्य जैसे डेली रिपोर्टिंग,वैलनेस रिपोर्टिंग, ई- संजीवनी,समेत कई कार्य प्रभावित हो रहा है।आगे अगर लंबे समय तक हड़ताल लगातार जारी रहा तो स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
धरना स्थल पर छ ग प्रदेश स्वस्थ कर्मचारी संघ जिला सुरजपुर के जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सविना मंसूरी,जिला संयोजक CHO प्रकोष्ट कु.गिरजा मानिकपुर, जिला महामन्त्री नरेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपुर दिनेश राजवाड़े जिला महामंत्री CHO किरण साहू ,जिला उपाध्यक्ष CHO अंकिता जयसवाल, कुंवर सिंह एवं सूरजपुर, रामानुजनगर,भैयाथान, ओडगी ,प्रेमनगर, प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।