प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने कोरिया मिलेट्स कैफे के व्यंजनों का लिया स्वाद
समूह की महिलाओं का किया हौसला अफजाई,,
कोरिया /सत्येन्द्र सोनी/ छत्तीसगढ़ शासन में कृषि विकास और किसान कल्याण, अनुसूचित जनजाति विकास, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम कोरिया जिला प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े के साथ संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित कोरिया मिलेट्स कैफे में मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद लिया । मिलेट्स व्यंजनों में रागी का डोसा, कोदो, उपमा, ज्वार पकोड़ा, किनवा लस्सी आदि परोसे गए ।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने समूह की महिलाओं से चर्चा कर मिलेट्स कैफे की तारीफ करते हौसला अफजाई की। समूह की दीदियों ने बताया कि जिला प्रशासन की इस पहल से न केवल मिलेट्स आधारित व्यंजनों को पहचान मिली है बल्कि 50 स्व सहायता समूह की दीदियों को रोजगार भी मिला है ।
कैफे के संचालक ने बताया कि 13 महीनों में अब तक कुल 82 लाख का व्यवसाय किया गया है जिसमे 23 लाख 50 हजार शुद्ध लाभ है। इस अवसर पर समूह के दीदियों द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम, विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े, भरतपुर सोनहत की भूतपूर्व विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो को कोरिया मिलेट्स कैफे की ओर से कोरिया मिलेट्स कप स्मृति के रूप में प्रदान किया गया।