December 23, 2024

सांसद भोजराज नाग ने किया वेट लेफ्टिंग खेलों इण्डिया मिनी सेंटर का शुभारंभ

सांसद, कलेक्टर एवं अतिथियों ने वेट लिफ्टिंग सेट को उठाकर किया खेल का अभ्यास

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि
बालोद, 20 जून 2024
सांसद भोजराज नाग के द्वारा बीएसपी स्कूल क्रमांक 02 दल्लीराजहरा में नवनिर्मित वेट लेफ्टिंग खेलों इण्डिया मिनी सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, पवन साहू, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे विशेष रूप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा में वेट लेफ्टिंग खेल को बढ़ावा देने हेतु खेल विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से वेट लेफ्टिंग खेलों इण्डिया मिनी सेंटर का निर्माण किया गया है। दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक 02 में वेट लेफ्टिंग खेलों इण्डिया मिनी सेंटर का शुभारंभ होना खेल पे्रमियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस अवसर पर सांसद नाग ने वेट लेफ्टिंग खेलों इण्डिया मिनी सेंटर का शुभारंभ कर नगर व जिले के खेल पे्रमियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिथियों ने इस नवनिर्मित वेट लेफ्टिंग सेंटर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से वेट लेफ्टिंग सेट को उठाकर खेल का अभ्यास भी किया गया। इसके अलावा मौके पर उपस्थित वेट लेफ्टिंग खिलाड़ियों के द्वारा अतिथियों के समक्ष खेल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सांसद नाग ने मौके पर उपस्थित वेट लेफ्टिंग खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर एसडीएम रामकुमार सोनकर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी प्राची ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर तरूणा साहू, उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, बीएसपी के महाप्रबंधक श्रीकांत, कार्मिक अधिकारी डाॅ. जेएल बघेल सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा वेट लेफ्टिंग खिलाड़ी एवं खेल ऐसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *