विकासखण्ड रामानुजनगर के देवनगर जोन में एफ. एल. एन. प्रशिक्षण का द्वितीय बैच हुआ सम्पन्न
विकासखण्ड रामानुजनगर के देवनगर जोन में एफ. एल. एन. प्रशिक्षण का द्वितीय बैच हुआ सम्पन्न।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर /– जिले के अंतर्गत ब्लॉक रामानुजनगर के प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण देवनगर स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल में सम्पन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बच्चों में मूलभूतसाक्षरता,भाषा ज्ञान एवं संख्यात्मक ज्ञान की समझ के विकास के लिए नवाजतन, ई जादूई पिटारा, पुस्तकालय खेल आधारित शिक्षा प्रणाली पर वृहत चर्चा की गयी। मास्टर ट्रेनर श्री संजय दुबे, सुनीता तिग्गा एवं राजेश्वर साहू ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों व गतिविधियों सहित निर्धारित लक्ष्य को बड़े अच्छे ढंग से शिक्षकों के बीच साझा किये प्रशिक्षण बड़ा ही रोचक रहा जिसमें विषय वस्तु की बेहतर समझ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेरणा गीत, अभिनय प्रदर्शन के साथ समझ का विकास, बच्चों में सिखने के शुरूआती दौर में स्थानीय भाषा को महत्व देना तथा नवाचारी गतिविधियों को भी साझा किया गया।
प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से विद्यावती सिंह, नीलम दास,नीतु मैम। सरिता साहु। दिपाली मैम
, रामकली कुजूर, राकेश कुमार सेंकराज, महेंद्र प्रताप राजवाड़े, विजय साहू, प्रमोद साहू, अनिल कुशवाहा, राजेश मिंज, करम चंद सिंह,चिंतामणि सिंह,राजेंद्र जायसवाल सहित कई शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।