ग्राम पंचायत नरियरा में पदस्थ सचिव को हटाने व कार्यवाही करने की मांग गुवा नेता त्रिदेव राय द्वारा किया गया
ग्राम पंचायत नरियरा में पदस्थ सचिव को हटाने व कार्यवाही करने की मांग युवा नेता त्रिदेव राय द्वारा किया गया
मिली शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत नरियरा में पदस्थ सचिव हीरालाल सारथी द्वारा बिना सूचना बोर्ड के निर्माण कार्य कराया जाता आ रहा है व शासन के नियम के विरुद्ध जाकर दबंगई दिखाते हुए मनमानी ढंग से शासकीय कार्यों में राखड़ (डस्ट) को प्रयोग में लाकर गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कराया जाता है और ग्रामीण उनका विरोध करते हैं तो ग्रामीणों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड व पेंशन को काट देने के नाम पर डराता धमकाया जाता है व महिलाओं और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार कर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है। तथा गांव के लोवर्गो को जाति गत
के नाम पर लड़ाकर जातिगत हिंसा फैलाता है व ग्रामीणों के साथ शौतेला व्यवहार करता है। एक ही ग्राम पंचायत में लंबे समय से पदस्थ रहने के कारण व अनुशासनहिनता के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने से सचिव हीरालाल सारथी का मनोबल बढ़ा हुआ है जिस वजह से मनमाने तरीके से कार्य करता है। सचिव के व्यवहार व कार्यों से ग्रामीण असंतुष्ट हैं और गांव के लोगों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।
युवा संगठन के नेता त्रिदेव राय द्वारा मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अपने संगठन के साथ लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही करने की मांग की और साथ ही साथ अपने संगठन के साथ सचिव पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस मामले के संबंध में जिला दंडाधिकारी व को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई है।
शिकायतकर्ता
त्रिदेव राय युवा संगठन नेता