प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर जिले में हो शीघ्र पदोन्नति- राकेश सेंकराज
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर जिले में हो शीघ्र पदोन्नति- राकेश सेंकराज
सूरजपुर/_ जिले के प्राथमिक शाला में रिक्त प्रधान पाठक पद पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति सत्रारम्भ से पूर्व किया जाये। उक्ताशय की मांग सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ जिला सूरजपुर के शिक्षक नेता राकेश सेंकराज ने की है ज्ञात हो की सरगुजा संभाग जे. डी. महोदय के द्वारा आदेश क्रमांक 802/2024-25अंबिकापुर दिनांक 12.06.2024 में जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को शीघ्र वरिष्ठता सूची का प्रकाशन के संबंध में आदेश जारी करने का पत्र जारी किया गया है जिस पर फेडरेशन संघ के शीर्ष शिक्षक पदाधिकारीयों ने मांग की है की जिले में रिक्त प्रधान पाठक के सभी पद पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की जाये जिससे पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके एवं ताकि शिक्षा सत्र से पूर्व शिक्षा गुणवत्ता में कसावट तथा शिक्षक विहीन शालाओं में प्रयाप्त व्यवस्था दुरुस्त हो सके।