December 23, 2024

युवाओं ने 60 यूनिट रक्तदान जिला अस्पताल अंबिकापुर में किया

युवाओं ने 60 यूनिट रक्तदान जिला अस्पताल अंबिकापुर में किया

मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर सरगुजा

अंबिकापुर:- विश्व रक्तदान के अवसर पर जिला अस्पताल अंबिकापुर में अंबेडकर क्रांति सेना और कंवर यूथ क्लब सरगुजा संभाग के आहवान पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट रक्तदान किया गया। आय दिन समाजसेवियों एवं समाज प्रमुखों के पास अंबिकापुर में ब्लड डोनेशन के लिए कॉल आता था। इस पर समाज प्रमुख को और युवाओं ने मिलकर रक्तदान महादान का शिविर का आयोजन 15 जून,दिन-शनिवार को किया जिससे मरीज को सही समय पर और आसानी से ब्लड मिल सके। जिसमे समाजसेवी और कंवर यूथ क्लब के संभाग अध्यक्ष,अंबेडकर क्रांति सेना के सद्स्य,जिला हॉस्पिटल अस्पताल में पदस्थ सत्यप्रकाश पैकरा ने पुरे कार्यक्रम में इनका बड़ा योगदान था। इनके ही सोच का उपज है कि आज इतना बड़ा शिविर इस अस्पताल में लगा। रक्तदान करने वालों में, सत्य प्रकाश पैकरा कंवर यूथ क्लब जिला अध्यक्ष,रामकुमार बंछोर सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष,संदीप कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्त्ता,विनय पावले युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान,सत्यनारायण सिंह सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान,कृष्ण नारायण आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला अध्यक्ष सुरजपुर, यश पैकरा कंवर यूथ क्लब जिला अध्यक्ष बलरामपुर,आनंद सिंह,अशोक पैकरा,राकेश पैकरा, अजय,शैलेंद्र पैकरा,राजेंद्र प्रसाद पैकरा,बालेश्वर पैकरा, सनेह प्रताप, सूरजदेव सिंह,तेजबली,दिनेश कुमार सिंह,सोनू पैकरा,राहुल सिंह नेताम, कुलदीप सिंह नेटी,डिकेश कुमार सिंह,डॉ.रमाशंकर शांडिल्य,टी.एस यश पैकरा,अशोक सिंह,निलेंद्र कुमार,विनोद कुमार पैकरा,संदीप सिंह टेकाम,राहुल सिंह,करन सिंह,धरम सिंह आयाम, नितिन खलखो,अजय पैकरा, शिवब्रत पैकरा और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *