हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत जनता द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर हो रही कार्यवाही…
हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत जनता द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा रेड कार्यवाही कर की जा रही लगातार कार्यवाही
अभियान के तहत 03 आरोपियों के कब्जे से 32 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया
आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
चंद्रशेखर बरेठ ब्यूरो गर्वित मातृभूमि
विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन जिले में हमर पुलिस हमर संग के तहत अभियान चलाया जा रहा है।* जिसमें जिले में अवैध शराब बिक्री करने एवम जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पामगढ़ एवम थाना नवागढ़ क्षेत्र के जनता से सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी विनोद गिरी उम्र 35 साल निवासी बारगांव थाना पामगढ़ के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ आरोपी सितेंद्र गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी बारगांव थाना पामगढ़ के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवम थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी शेर सिंह पंकज निवासी ग्राम कटौद थाना नवागढ़ के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब तथा शराब बनाने में उपयोग बर्तन जुमला शराब की कीमती 3200/₹ को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर दिनांक 15.06.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवम थाना पामगढ़ से उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, ASI सुनील टैगोर, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह आर. टिकेश्वर राठौर, आर. रज्जु रात्रे, आर. उमेश दिवाकर, श्याम ओग्रे का योगदान रहा।