December 23, 2024

सामाजिक बुराइयों को लेकर गांव में निकाली गई जागरूकता रैली….*

कोसीर पुलिस एवं महिला समूह द्वारा गांव में अवैध शराब ,जुआ , सट्टा को लेकर किया जागरूकलक्ष्मी नारायण लहरे गर्वित मातृभूमि सारंगढ़ कोसीर । कोसीर मुख्यालय के गांव छुहीपाली में कोसीर पुलिस एवं गांव के महिला स्व सहायता समूह के द्वारा समाज में हो रही विकृतियों को लेकर समाज में फैल रही बुराईयों के प्रति आम ग्रामीणों को रैली और नारे लगाकर जागरूक किया गया । सामाजिक बुराई के अंतर्गत अवैध महुआ शराब ,जुआ ,सट्टा आदि विषय पर गांव की गलियों में घुम घुम कर जागरूक किया गया ।बिलाईगढ जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम छुहीपाली की महिला समूह की सदस्यों द्वारा ग्राम छुहीपाली में अवैध जुआ ,सटटा ,शराब जैसे समाजिक बुराईयों से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव तथा शराब पीने व बेचने के कारण गांव में अपराध घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है इससे छोटे छोटे बच्चों ,युवाओं व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पडता है गांव के लोग ट्रेक्टर ट्राली में व्यक्तियों को बैठाकर कहीं ले जाना जिससे अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है एवं गांव में मेन चौक चौराहो पर सीसीटीव्ही लगाने के फायदे के बारे में पैदल मार्च कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया । जागरूकता कार्यक्रम में कोसीर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी , प्रधान आरक्षक मनीजर सिदार,राजकुमार राज,ज्योति खलखो ,महिला प्रधान आरक्षक अंजना मिंज, आरक्षक प्रदीप रात्रे, गौतम भारती,जितेन्द्र टंडन ,सुरेश बर्मन,उमेश जांगडे एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा । वही गांव की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *