टायर फटने से महिंद्रा बस अनियंत्रित होकर जा घुसी दो दुकानों में, दो की मौके पर मौत, कई यात्री घायल
टायर फटने से महिंद्रा बस अनियंत्रित होकर जा घुसी दो दुकानों में, दो की मौके पर मौत, कई यात्री घायल
उमाशंकर दिवाकर/रामकुमार भारद्वाज
फरसगांव :- नेशनल हाइवे 30 मांझीआठगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। टायर फटने से महिंद्रा क्रमांक सीजी 19 एफ 0249 की बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्तिथ दो दुकानों में घुस गई है। इस हादसे में बस के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही कई यात्री घायल हो गये है जिनमे से दो की स्तिथि गम्भीर बनी हुई है । सूचना पर तत्काल फरसगांव पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार हेतु फरसगांव अस्प्ताल भिजवाया गया है वही मृतक के शवों को चीरघर में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी तभी नेशनल हाइवे 30 मांझीआठगांव के पास बस के सामने का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्तिथ दो दुकानों में जा घुसी। इस हादसे में बस के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही कही यात्री घायल हो गये सभी को उपचार हेतु फरसगांव अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है। जहा सभी उपचार जारी है ।